27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘महर्षि’ की सफलता के बाद महेश बाबू के हाथ लगी एक और फिल्म, कहानी और रोल है बेहद खास

हाल ही में एक स्पेशल पोस्टर के जरिए महेश ने अपनी इस फिल्म के ट्विटर पेज पर अनावरण किया।

2 min read
Google source verification
Mahesh Babu

Mahesh Babu

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार Mahesh Babu इन दिनों अपनी आगामी फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, जब से निर्देशक अनिल रविपुदी की आगामी फिल्म 'सरिलरू नीकेवरू' ( Sarileru Neekevvaru ) में महेश बाबू के होने की घोषणा हुई है, तब से फिल्म की कहानी और उनके रोल के लेकर कई तरह की अफवाहें सामने आ रही हैं। महेश के रोल को लेकर कई लोगों का कहना है कि यह फिर से पुलिस की कहानी है और वह पुलिस वाले कि किरदार में नजर आएंगे। आइए जानते हैं कि इस फिल्म में महेश बाबू किस रोल में दिखाई देंगे।

‘महर्षि’ की सफलता के बाद महेश बाबू 'सरिलरु नीकेवरु' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी एक सेना के आदमी की कहानी है। यह उनके कॅरिअर की 26वीं फिल्म होगी। हाल ही में एक स्पेशल पोस्टर के जरिए महेश ने अपने ट्विटर पेज पर इसका अनावरण किया। 'सरिलरू नीकेवरू' का मतलब है कि 'कोई तुम्हारा मुकाबला नहीं कर सकता'। खबरों की मानें तो इस फिल्म में एक्ट्रेस rashmika mandanna महेश बाबू के अपोजिट नजर आएंगी।

आपको बता दें कि महेश की हालिया रिलीज फिल्म 'महर्षि' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया। फिल्म की सफलता के बाद वह अपने परिवार संग लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं। 'महर्षि' उनके कॅरियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है।