scriptSpirit Movie Update: फिल्म ‘स्पिरिट’ में प्रभास की जोड़ीदार बनीं तृषा कृष्णन | Spirit Movie Update Trisha Krishnan with prabhas in sandeep reddy vanga film | Patrika News
टॉलीवुड

Spirit Movie Update: फिल्म ‘स्पिरिट’ में प्रभास की जोड़ीदार बनीं तृषा कृष्णन

Spirit Movie Update Trisha Krishnan: प्रभास की फिल्म ‘स्पिरिट’ के लिए मेकर्स की लीड एक्ट्रेस की तलाश पूरी हो गई है। इस फिल्म में तृषा कृष्णन प्रभास के साथ नजर आएंगी, जिनका MMS वीडियो भी वायरल हो चुका है।

मुंबईOct 29, 2024 / 02:14 pm

Gausiya Bano

TRISHA KRISHNAN IN SPIRIT

तृषा कृष्णन बनीं प्रभास की फिल्म का हिस्सा

Trisha Krishnan in Spirit Movie Update: प्रभास की अपकमिंग फिल्म स्पिरिट से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आई है। मेकर्स ने इस फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश पूरी कर ली है। स्पिरिट में प्रभास के साथ साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन नजर आएंगी। इस फिल्म का डायरेक्शन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं। उनकी बातचीत लगभग तृषा कृष्णन से हो गई है और एक्ट्रेस ने इसमें अपना इंटरेस्ट भी दिखाया है। ऐसे में अब फिल्म की कास्टिंग पूरी हो गई है और इसकी शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होगी।

तृषा कृष्णन का MMS वीडियो हो चुका है लीक

तृषा को साउथ सिनेमा की क्वीन कहा जाता है। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। हाल ही में उन्हें वेब सीरीज ‘बृंदा’ में देखा गया है, जिसके जरिए उन्होंने अपना OTT डेब्यू किया है। यह वेब सीरीज सोनी लिव पर मौजूद है। बता दें कि तृषा की मॉडलिंग के वक्त पर एक MMS वीडियो भी लीक हो चुका है, जिसमें एक्ट्रेस को किस करते हुए देखा गया था। हालांकि, तृषा ने उस फोटो को अपना बताने से इनकार कर दिया था।

प्रभास-तृषा पहले भी कर चुके हैं काम

तृषा की यह प्रभास के साथ पहली फिल्म नहीं होगी। दोनों पहले भी एक साथ काम कर चुके हैं और ऑडियंस को भी उनकी जोड़ी पसंद है। तृषा ने ‘वर्षम’ और ‘पूर्णिमा’ जैसी फिल्मों में प्रभास के साथ काम किया है। अब फिल्म स्पिरिट में प्रभास और तृषा एक बार फिर नजर आएंगे। हालांकि, अभी इस खबर की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है।

अक्षय कुमार की इस फिल्म से तृषा ने किया था बॉलीवुड डेब्यू

तृषा कृष्णन बॉलीवुड की फिल्म में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने साल 2010 में अक्षय कुमार की फिल्म ‘खट्टा-मीठा’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Spirit Movie Update: फिल्म ‘स्पिरिट’ में प्रभास की जोड़ीदार बनीं तृषा कृष्णन

ट्रेंडिंग वीडियो