
sri reddy
Casting couch के खिलाफ बीच सड़क पर टॉप होकर विरोध करने वाली तेलुगू एट्रेस sri reddy एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। हाल ही में श्री रेड्डी ने अपने बुरे दौर के दर्द को साझा करते हुए बड़ी बात बोली है। श्री रेड्डी ने जो कहा उसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।
आपको याद दिला दें कि बीते साल उन्होंने टॉलीवुड के कई बड़े चेहरों पर कास्टिंग काउच जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए तेलुगू फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स के सामने टॉपलेस होकर प्रदर्शन किया था। वहीं अब श्री रेड्डी ने कहा, 'मेरे कपड़े उतारने के बाद जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिससे कास्टिंग काउच के मामलों को गंभीरता से लिया गया और जांच शुरू की गई है। वहीं टॉलीवुड इंडस्ट्री और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने उनके दर्द को समझा।'
गौरतलब है की श्री रेड्डी के कास्टिंग काउच के विरोध के बाद ही ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव एक्शन लिया था। हाल ही में उन्होंने 25 सदस्यों की कमेटी को गठित किया है जो टॉलीवुड में महिलाओं के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न की जांच कर रही है। मुख्यमंत्री के इस फैसले की श्री रेड्डी ने फेसबुक पर जमकर तारीफ की।
Published on:
19 Apr 2019 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
