8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एक्ट्रेस सप्लाई का लगा आरोप तो इस स्टार वाइफ ने लीक किया श्री रेड्डी का प्राइवेट वीडियो

वीडियो दिखाने के बाद जीविथा ने कहा, 'क्या यह वीडियो देखकर कोई कह सकता है कि श्री रेड्डी के साथ धोखा हुआ है'?

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Apr 19, 2018

South actress Sri Reddy

South actress Sri Reddy

कॉस्टिंग काउच के खिलाफ सड़क के बीचों बीच कपड़े उतार कर पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला देने वाली टॉलीवुड एक्ट्रेस श्री रेड्डी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। बता दें कि श्री रेड्डी का एक प्राइवेट वीडियो लीक हो गया है। वीडियो लीक होते ही वह एक बार फिर संदेह के घेरे में आ गईं हैं।

इस अभिनेता की पत्नी पर लगा लड़की सप्लाई का आरोप:
बाता दें कि हाल में संध्या नामक की एक एक्टिविस्ट ने वेटरन अभिनेता राजशेखर की पत्नी जीविथा पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था, 'वह अपने पति के लिए लड़कियां सप्लाई करती हैं। ये लड़कियां वह होती हैं जो एक्ट्रेस बनने के सपने को लेकर तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में आती हैं। यही नहीं, उनपर यह भी आरोप लगाए गए कि वह अपने पति के साथ सेक्स करने के लिए उन लड़कियों को तैयार करती हैं। यह आरोप उनपर संध्या ने टीवी शो के दौरान लगाए थे। इस घटना ने जीविथा की लाइफ में तूफान सा ला दिया है। इस बात से वह काफी गुस्से में हैं। उन्होंने ऐक्टिविस्ट और चैनल के खिलाफ शिकायत की।

जीविथा ने श्री रेड्डी का वीडियो किया लीक:
फिर क्या था खुद पर लगे आरोपों के बाद जीविथा ने श्री रेड्डी की हकीकत बयां करते हुए उनका एक प्राइवेट वीडियो लीक किया। इस वीडियो में श्री रेड्डी कथित तौर पर 24 घंटे सेक्सी मूड में होने की बात कहती दिखाई दे रहीं हैं। इस वीडियो को जीविथा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी को दिखाया। वीडियो दिखाने के बाद जीविथा ने कहा, 'क्या यह वीडियो देखकर कोई कह सकता है कि श्री रेड्डी के साथ धोखा हुआ है'?
जीविथा इस बात पर दावा किया कि यह सब उनका एक ड्रामा है। यह उनकी एक सोची समझी योजना है क्योंकि वह अब टॉलीवुड में यौन उत्पीड़न के खिलाफ बनने वाली समिति की सदस्य बनने जा रहीं हैं।

राम गोपाल वर्मा का बड़ा बयान कहा— मैंने उकसाया था श्री रेड्डी को:
श्री रेड्डी के सुर्खियों में आते ही लगातार फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा उनको स्पोर्ट करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक और बड़ा बयान दिया। राम गोपाल ने कहा, 'साउथ एक्टर पवन कल्याण को गाली देने के लिए मैंने ही श्री रेड्डी को उकसाया था।'
ये बात उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर कही है। यही नहीं उन्होंने एक वीडियो में ये भी कहा कि वह श्री रेड्डी को एक बड़ा मंच देना चाहते थे, और इसलिए उन्हें पवन कल्याण को 'वह' कहने के लिए कहा।
उन्होंने कहा, 'यह सब तब शुरू हुआ जब मैंने फोन पर श्री रेड्डी के साथ पहली बार बात की थी। मैंने उसके विरोध में एक अजीब सा गुस्सा महसूस किया था। वरना कोई भी लड़की न्याय की मांग को लेकर सड़क पर अपने कपड़े उतार कर नहीं फेंक देगी।'