scriptstruggle story of mega star ravi teja and his drug connection | 11 साल के संघर्ष के बाद मिला था रवि तेजा को लीड रोल, कभी ड्रग्स तो कभी सबसे ज्यादा फीस लेकर रहे चर्चा में | Patrika News

11 साल के संघर्ष के बाद मिला था रवि तेजा को लीड रोल, कभी ड्रग्स तो कभी सबसे ज्यादा फीस लेकर रहे चर्चा में

locationनई दिल्लीPublished: Nov 15, 2021 01:52:20 pm

Submitted by:

Satyam Singhai

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हर हीरो की एक अलग पहचान है। कोई एक्शन के लिए जाना जाता है तो कोई रोमांस के लिए जाना जाता है। लेकिन रवि तेजा एक ऐसे एक्टर हैं जो एक्शन और कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। रवि तेजा एक नॉर्मल हीरो की तरह दिखते हैं लेकिन उनकी लोकप्रियता किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। उनके लाखों फैंस देशभर में हैं जो उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं।

struggle story of mega star ravi teja and his drug connection
11 साल के संघर्ष के बाद मिला था रवि तेजा को लीड रोल, कभी ड्रग्स तो कभी सबसे ज्यादा फीस लेकर रहे चर्चा में
रवि तेजा के परिवार का फिल्मों से कोई वास्ता नहीं था। ऐसे में रवि तेजा का फिल्म इंडस्ट्री में आना और हीरो बनना एक चैलेंज की तरह था। कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 1988 में वे फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए चेन्नई आ गए और फिल्मों के लिए ट्राय करने लगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.