30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनी लियोनी को पसंद आया साउथ इंडस्ट्री का कल्चर, ‘मथुरा राजा’ में काम कर बताया कैसा रहा अनुभव…

सनी लियोनी के सॅान्ग को फिल्म 'Madhura Raja' में काफी पसंद किया गया। यह फिल्म 12 अप्रेल को रिलीज हुई थी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

May 30, 2019

सनी लियोनी को पसंद आया साउथ इंडस्ट्री का कल्चर, 'मथुरा राजा' में काम कर बताया कैसा रहा अनुभव...

सनी लियोनी को पसंद आया साउथ इंडस्ट्री का कल्चर, 'मथुरा राजा' में काम कर बताया कैसा रहा अनुभव...

बॅालीवुड की हॅाट एक्ट्रेस Sunny Leone जल्द ही साउथ इंडस्ट्री में अपना हाथ आजमा रही हैं। हाल में वह साउथ सुपरसटार Mammootty की फिल्म में 'Madhura Raja' में एक डांस नंबर में नजर आई थीं। सनी लियोनी सॅान्ग को फिल्म में काफी पसंद किया गया। यह फिल्म 12 अप्रेल को रिलीज हुई थी।

इसी को लेकर हाल में सनी ने मीडिया संग बातचीत की। साउथ इंडस्ट्री में काम करने को लेकर सनी ने कहा, कुछ भी काम मुश्किल नहीं होता अगर आप उसे पूरी शिद्दत और पूरे आनंद के साथ करते हैं। मुझे नए कल्चर को जानने में काफी मजा आता है। इसी कारण मैंने यह सब बहुत एन्जॅाय किया।

गौरतलब है की जल्द ही सनी लियोनी एक हॅारर कॅामेडी फिल्म करती नजर आएंगी। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को प्रसाद ततिनेनि डायरेक्ट कर रहे हैं।

फिल्म में सनी लियोनी के साथ एक्ट्रेस मंदाना भी मुख्य भूमिका में हैं। मंदाना इस फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रही हैं। इसके लिए उन्होंने अपना लुक भी बदला है।