25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dhanush की सादगी के कायल हुए फैंस, अपने असिस्टेंट की शादी में सिंपल लुक में पहुंचे एक्टर, देखें वीडियो

Dhanush At Assistant Marriage Viral Video: साउथ स्टार धनुष अपने असिस्टेंट आनंद की शादी में शामिल हुए। इस दौरान उनकी सादगी देख हर कोई उनका कायल हो गया। वह सिंपल लुक में नजर आए।

2 min read
Google source verification
superstar_dhanush_arrived_at_the_wedding_of_captain_miller_assistant.jpg

असिस्टेंट की शादी में खास तौर पर पहुंचे धनुष

Dhanush At Assistant Marriage Viral Video: साउथ स्टार धनुष अपने असिस्टेंट आनंद की शादी में शामिल हुए। इस दौरान उनकी सादगी देख हर कोई उनका कायल हो गया। इस दौरान वह सिंपल लुक में नजर आए। उन्होंने शर्ट, डेनिम पैंट और बेसबॉल कैप पहनी हुई थी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें धनुष शादी समारोह में शामिल होते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह नवविवाहित जोड़े के साथ पोज देते हुए भी दिखाई दिए।

धनुष का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा
बताया जा रहा है कि धनुष अपने असिस्टेंट को बताया था कि वो शादी में शामिल नहीं पाएंगे। लेकिन अपने असिस्टेंट की शादी में सरप्राइज देने पहुंच गए। उन्हें देखकर असिस्टेंट खुशी से फूला नहीं समाया। अब सोशल मीडिया पर धनुष का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

धनुष अपनी टीम के सदस्यों का पूरा ध्यान रखते हैं। यही वजह है कि जब टीम के किसी मेम्बर की जिंदगी का खास मौका होता है तो धनुष अक्सर उसमें शामिल होते रहते हैं। अपने बिजी शेड्यूल में से खास तौर पर धनुष ने समय निकाला और आनंद को सरप्राइज देने पहुंच गए।





फैंस कर रहे तारीफ

धनुष का यह वीडियो देखने के बाद उनके फैंस खासे प्रभावित हैं। बड़े सेलेब्स का अपने टीम मेम्बर्स के खास पलों में शामिल होना उन्हें अच्छा लग रहा है। एक फैन ने लिखा, “अच्छा लगता है कि यह देखकर जब सेलेब्रिटीज अपनी टीम के सदस्यों को इतना सपोर्ट करते हैं।” एक यूजर ने धनुष को ‘रियल थलाइवर’ लिखा। वीडियो में धनुष के साथ Ken Karunas भी नजर आ रहे हैं, जो उनके साथ ‘असुरन’ में नजर आए थे।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका की लंका लगाने वाले मोहम्मद सिराज को शाहरुख खान नहीं पसंद, जानिए किस सुपरस्टार के हैं फैन

वर्कफ्रंट की बात करें तो, धनुष अगली बार अरुण मथेश्वरन के निर्देशित 'कैप्टन मिलर' में दिखाई देंगे, जिन्होंने पहले 'रॉकी' और 'सानी कायिधाम' जैसी फिल्में बनाई हैं। 'कैप्टन मिलर' में प्रियंका अरुल मोहन, शिव राजकुमार, निवेदिता सतीश और संदीप किशन भी हैं। फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है।

बड़ी खबरें

View All

टॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग