16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म इंडस्ट्री में है पूरा फैमली, फिर भी एक हजार रुपये महीने पर फैक्ट्री में काम करते थे सूर्या, जानिए ऐसा क्यों?

Suriya Birthday Story: सूर्या तमिल एक्टर शिवकुमार के बेटे हैं और उनके भाई कार्थी भी साउथ के दिग्गज एक्टर हैं। फिल्मी दुनिया से ताल्लुक होने के बाद भी सूर्या ने हजार रुपये महीने पर फैक्ट्री में काम करते थे।

2 min read
Google source verification
Suriya was once a manager in a factory for a thousand rupees a month

मेगास्टार सूर्या

Suriya Birthday Story: फिल्म इंडस्ट्री में हर साल कई लोग हीरो बनने आते हैं। कोई अपनी दमदार अदाकारी से तमाम दिलों में जगह बना पते हैं। तो वहीं कई फ्लॉप स्टार का टैग लेकर घर वापसी कर जाते हैं। कुछ ऐसी ही कहानी है तमिल सुपर स्टार एक्टर सूर्या की। 23 जुलाई साल 1975 के दिन तमिलनाडु के चेन्नई में सूर्या का जन्म हुआ था।

तमिल सिनेमा में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले अभिनेता है। वह तमाम दिल अब तक जीत चुके हैं, लेकिन वह अपना दिल एक हसीना पर हार गए थे। इतना ही नहीं एक्टर कभी हजार रुपये महीने पर फैक्ट्री में मैनेजर थे। बर्थडे स्पेशल में हम आपको सूर्या की जिंदगी और उनकी लव लाइफ से रूबरू करा रहे हैं।

सूर्या ने स्टारडम अपने दम पर हासिल किया है
अपने फैंस के बीच सिंघम के नाम से मशहूर सूर्या शिवकुमार आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। सूर्या तमिल एक्टर शिवकुमार के बेटे हैं और उनके भाई कार्थी भी साउथ के दिग्गज एक्टर हैं। फिल्मी दुनिया से ताल्लुक होने के बाद भी सूर्या ने स्टारडम अपने दम पर हासिल किया है।

फैक्ट्री में मैनेजर का काम करते थे सूर्या
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि करियर के शुरुआती दौर में वह एक कपड़ा फैक्ट्री में बतौर मैनेजर काम करते थे। इसके लिए उन्हें एक हजार रुपये महीना मिलता था। उस दौरान वह अपने परिवार की पहचान जाहिर तक नहीं करते थे। एक दिन फैक्ट्री के मालिक को हकीकत का पता लग गया, जिसके बाद सूर्या ने फैक्ट्री छोड़ दी और एक्टिंग की दुनिया में आ गए।

22 साल की उम्र में सूर्या ने डायरेक्टर वसंत की फिल्म 'नेररुक्कू नेर' जो साल 1997 में आई थी, उससे डेब्यू किया था। इस फिल्म को मणि रत्नम ने प्रॉड्यूस किया था। सूर्या ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अपने पिता से अलग पहचान बनाने के लिए मैंने कड़ी मेहनत की। शुरुआत में कॉन्फिडेंस, मेमोरी पावर, फाइटिंग और डांसिंग स्किल्स की कमी के चलते मुझे काफी दिक्कत हुई, लेकिन बाद में सब कुछ आसान होता चला गया।

एकदम फिल्मी है सूर्या की लव स्टोरी
सूर्या को फिल्म 'नंदा' से शोहरत मिली, जो उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था। सूर्या ने सितंबर 2006 के दौरान एक्ट्रेस ज्योतिका से शादी की थी। दोनों की लव स्टोरी एकदम फिल्मी है।

यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं ये प्रोड्यूसर विराट कोहली के साले हैं, इन्होंने अमेजन और नेटफ्लिक्स के साथ साइन की है 400 करोड़ की डील

दोनों की पहली मुलाकात 'पूवेल्लम केत्तुप्पर' की शूटिंग के दौरान हुई थी। दोनों की केमिस्ट्री फैंस ने पसंद की और वे भी एक-दूसरे के करीब आते चले गए। फिल्म के बाद दोनों अपने-अपने काम में बिजी हो गए। कुछ समय बाद एक अन्य फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों दोबारा मिले और मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया। काफी समय तक डेट करने के बाद उन्होंने शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे दीया और देव हैं।