27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्वीन के रीमेक के लिए फिटनेस को बढ़ावा दे रहीं तमन्ना

'क्वीन' के रीमेक के लिए फिटनेस को बढ़ावा दे रहीं तमन्ना....

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Nov 10, 2017

Tamanna bhatia

Tamanna bhatia

फिल्म 'क्वीन' के तेलुगु रीमेक में भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री तमन्ना भाटिया फिल्म में अपनी लुक को लेकर कड़ी मेहनत कर रही हैं। मूल फिल्म में जो किरदार कंगना रनौत ने निभाया था, वही किरदार इसके तेलुगु रीमेक में तमन्ना निभा रही हैं। 'क्वीन वन्स अगेन' नाम का यह रीमेक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार नीलकांत द्वारा निर्देशित है। तमन्ना ने फिल्म में अपने किरदार की तैयारी के लिए पारंपरिक जिम को त्यागकर समुद्र तट पर प्रशिक्षण का निर्णय लिया।

अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, 'यह गैर प्रदूषित वातावरण है और मुझे लगता है कि यह मेरे लिए समग्र रूप से चमत्कारिक साबित होगा। भारत में आमतौर पर मैं जो अभ्यास सप्ताह में तीन बार करती थी, फ्रांस में उसे एक सप्ताह में छह बार किया।' उन्होंने कहा, 'मेरे ट्रेनर को लगता है कि मुझे कुछ किलो कम करने की जरूरत है, इसलिए मैं रोजाना सुबह जल्दी उठती हूं, जिससे इसे दो घंटे दे सकूं। मैंने रस्सी कूदना शुरू किया है, इससे पहले मैंने ऐसा कभी नहीं किया।'

तमन्ना का कहना है कि फ्रांस में उन्हें बहुत सकारात्मक अहसास होते हैं और यह जगह काफी 'सुरम्य' है। कंगना की 'क्वीन' वर्ष 2014 में रिलीज हुई थी। यह रानी नाम के किरदार की परिवर्तनकारी यात्रा पर आधारित थी। बता दें कि 'क्वीन' के सफलता के बाद ही कंगना रनौत बॉलीवुड में एक खास मुकाम बना पाई हैं। प्रोफेशनल लाइफ की बात करें कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मणिकर्णिका' की शूटिंग में बिजी हैं। हाल में कंगना रनौत ने अपने फिल्म 'मणिकर्णिका' के जयपुर के शूटिंग का शेड्यूल पूरा किया है। इसकी शूटिंग आमेर किले में की गई थी। जिसकी कुछ तस्वीरें भी लीक हुई जिसमें कंगना एक रानी की भूमिका में नजर आ रही थीं। उनके इस लुक को देखने के बाद लाेग कयास लगा रहे हैं कि कंगना इस फिल्म में काफी दमदार भूमिका निभा रही हैं।