7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: सिक्योरिटी तोड़कर पहुंचे लड़के ने पकड़ लिए तमन्ना भाटिया के हाथ, फिर हक्कीबक्की एक्ट्रेस ने दिखाई कमाल की होशियारी

Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया और उनकी सिक्योरिटी के लोग जब तक कुछ समझते ये लड़का एक्ट्रेस के पास जाकर खड़ा हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
tamannaah bhatia

तमन्ना भाटिया ने अपने इस उतावले फैन का बहुत सहजता से सामना किया।

Tamannaah Bhatia: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के साथ सेल्फी लेने और हाथ मिलाने के लिए एक लड़के ने उनकी पूरी सिक्योरिटी को धता बता दिया। केरल में एक कार्यक्रम में शामिल होने गई तमन्ना के इस फैन का वीडियो सामने आया है। वीडियो में तमन्ना भाटिया कार्यक्रम से निकलते हुए दिख रही हैं। इसी दौरान एक लड़का अचानक सारी सिक्योरिटी को चीरते हुए उनके पास पहुंच जाता है और उनका हाथ पकड़ लेता है।


एक अंजान लड़के को अचानक तमन्ना के पास देख सिक्योरिटी के लोग घबरा जाते हैं। तुरंत ही इस लड़के को दूर खींचते हैं और तमन्ना के पास घेरा बना लेते हैं। इस पर ये लड़का चीखते हुए खुद को तमन्ना का फैन बताते हुए एक फोटो की मांग करता है। इस पर तमन्ना शांत रहते हुए सिक्योरिटी कहती हैं कि उसको फोटो लेने दिया जाए। इस पर लड़के को सुरक्षाकर्मी छोड़ देते हैं और वो तमन्ना के साथ सेल्फी लेता है। इसके बाद बहुत खुश होते हुए ये लड़का चला जाता है।

यह भी पढ़ें: गदर 2: अमीषा पटेल को मिले उनकी बहू बनी सिमरत कौर से भी कम पैसे, सनी देओल ने ली रिकॉर्ड फीस

यूजर्स कर रहे तमन्ना की तारीफ
तमन्ना भाटिया के इस वीडियो को देखने के बाद सोशल यूजर्स उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। तमन्ना ने जिस तरह से इस मौके पर शांत भाव से काम लिया और इस लड़के के साथ पोटो लिया। उसके लिए उनको सोशल मीडिया पर तारीफ मिल रही है।