Video: सिक्योरिटी तोड़कर पहुंचे लड़के ने पकड़ लिए तमन्ना भाटिया के हाथ, फिर हक्कीबक्की एक्ट्रेस ने दिखाई कमाल की होशियारी
मुंबईPublished: Aug 08, 2023 01:43:14 pm
Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया और उनकी सिक्योरिटी के लोग जब तक कुछ समझते ये लड़का एक्ट्रेस के पास जाकर खड़ा हो गया।


तमन्ना भाटिया ने अपने इस उतावले फैन का बहुत सहजता से सामना किया।
Tamannaah Bhatia: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के साथ सेल्फी लेने और हाथ मिलाने के लिए एक लड़के ने उनकी पूरी सिक्योरिटी को धता बता दिया। केरल में एक कार्यक्रम में शामिल होने गई तमन्ना के इस फैन का वीडियो सामने आया है। वीडियो में तमन्ना भाटिया कार्यक्रम से निकलते हुए दिख रही हैं। इसी दौरान एक लड़का अचानक सारी सिक्योरिटी को चीरते हुए उनके पास पहुंच जाता है और उनका हाथ पकड़ लेता है।