scriptTamil Actor Thavasi Passed Away At 60 Year | तमिल एक्टर थवासी का 60 साल की उम्र में कैंसर के चलते हुआ देहांत, हाल ही में वीडियो के जरिए मांगी थी मदद | Patrika News

तमिल एक्टर थवासी का 60 साल की उम्र में कैंसर के चलते हुआ देहांत, हाल ही में वीडियो के जरिए मांगी थी मदद

locationनई दिल्लीPublished: Nov 24, 2020 03:34:02 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

  • तमिल एक्टर थवासी ( Tamil Actor Thavasi ) का 60 साल में निधन हो गया है।
  • वह काफी समय से कैंसर से ग्रस्त थे। उनकी भोजन की नली में कैंसर था।
  • बीती रात 8 बजे उन्होंने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया

Tamil Actor Thavasi Passed Away At 60 Year
Tamil Actor Thavasi Passed Away At 60 Year

नई दिल्ली। साल 2020 का कहर बढ़ता ही जा रहा है। एक ओर जहां तेजी से कोरोनावायरस ( Coronavirus ) से पूरे देश में अपने पैर पसार चुका है। वहीं दूसरी ओर बड़ी हस्तियों की जान जाने का सिलसिला जारी है। तमिल के प्रसिद्ध अभिनेता थवासी ( Tamil Actor Thavasi ) का निधन हो गया है। जी हां, अभिनेता ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया है। खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि उनकी खाने की नली में कैंसर था। जिसकी वजह से उनकी तबीयत बेहद ही खराब थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.