13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक घंटे की वजह से बची इस मशहूर एक्ट्रेस की जान, श्रीलंका के उसी होटल में रुकी थी जहां हुआ बम ब्लास्ट

एक्ट्रेस श्रीलंका घूमने के लिए गई थीं और वे कोलंबो के उसी होटल में रुकी थीं जहां धमाका हुआ है।  

2 min read
Google source verification
Raadhika Sarathkumar

Raadhika Sarathkumar

श्रीलंका के कई इलाकों में हुए बम धमाकों ने हर किसी को हैरान कर दिया। इस दौरान 3 चर्च और 4 होटल में बम ब्लास्ट हुआ है। इस बम ब्लास्ट में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 450 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। इन बम धमाकों में तमिल एक्ट्रेस Raadhika Sarathkumar भी बाल बाल बच गईं।

दरअसल, एक्ट्रेस राधिका शरद कुमार श्रीलंका घूमने के लिए गई थीं और वे कोलंबो के उसी होटल में रुकी थीं जहां धमाका हुआ है। लेकिन धमाके से ठीक पहले उन्होंने उस होटल को छोड़ दिया था। इस वजह से वे बच गईं। इस घटना को लेकर एक्ट्रेस काफी दुखी हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, 'हे भगवान श्रीलंका में बम धमाके, भगवान हमलोगों का साथ दें। मैं अभी अभी कोलंबो सिनामोन ग्रैंड होटल से बाहर निकली हूं और उस होटल में बम धमाका हुआ है। यकीन नहीं होता, यह वीभत्स है बहुत वीभत्स।'

इसके बाद राधिका के पति और तमिल सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता आर शरद कुमार ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'कोलंबो में हुआ त्रासद आतंकवादी हमला निंदनीय है, मृत लोगों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।'