
Tamil Film Industry
बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री में रिलीज हुईं साल 2024 की लगभग सभी फिल्में फ्लॉप रही हैं। इस साल कोई भी ऐसी फिल्म रिलीज नहीं हुई है जो ब्लॉकबस्टर रही हो। साथ ही ओटीटी के बढ़ते क्रेज ने थिएटर्स की वैल्यू को कम करने में कामयाब रहा है। थिएटर्स में रिलीज हुई हर एक मूवी एक या दो महीने के बाद ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम कर दी जाती है। ओटीटी के बढ़ते क्रेज से इंडस्टी में काफी बदलाव देखने को मिला है। इस बदलाव का वजह से एग्जीबिटर्स और इंडस्ट्री के लोगों की चिंता बढ़ गई है। इसी सिलसिले को लेकर तमिल फिल्म प्रोय्डूसर्स एसोसियन की बैठक हुई जिसमें इन सभी मामले में चर्चा हुई। बैठक ने एकजुट होकर जो फैसला लिया चौकाने वाला है। बैठक के सभी लोगों ने 1 नवंबर से शूटिंग पर रोक लगाने और पेंडिग प्रोजेक्टस् को फिनिश करने का आदेश दिया है। तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन की यह बैठक चेन्नई में हुई। इसमें तमिलनाडु थिएटर ओनर्स एसोसिएशन, तमिलनाडु मल्टीप्लेक्स ओनर्स एसोसिएशन और तमिलनाडु फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स सहित इंडस्ट्री के कई लोग और कार्यकारी सदस्य मौजूद थे। चर्चा के बाद एसोसिएशन ने चिंताओं से निपटने के लिए छह समाधान सुझाए हैं।
बैठक में सभी की सहमति से यह फैसला लिया गया है कि किसी भी बड़े स्टार की फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज के 8 हफ्ते (2 महीने) बाद ही OTT पर रिलीज किया जाए।
बैठक में यह मामला भी आया कि कुछ एक्टर और टेक्नीशियन कुछ प्रोडक्शन कंपनियों से एडवांस लेने के बाद, दूसरी प्रोडक्शन कंपनियों के लिए काम करने चले जाते हैं। इससे भारी नुकसान होता है। इसलिए, बेहतर होगा कि किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने से पहले एक्टर या टेक्नीशियन अपने पुराने प्रोजेक्ट्स को पूरा करें। इसमें खासकर एक्टर धनुष का जिक्र आया, जिन्होंने एकसाथ कई प्रोड्यूसर्स से एडवांस पैसे लिए हैं। प्रोड्यूसर्स से अपील की गई है कि वह एक्टर की नई फिल्मों पर काम शुरू करने से पहले तमिल फिल्म निर्माता संघ से सलाह जरूर लें।
TFPC ने यह भी कहा कि वह एक नए नियम पर काम कर रहे हैं, जिससे सिनेमाघरों में फिल्मों को पूरा मौका मिले। नए नियमों के लागू होने के बाद यह तय किया जाएगा कि 16.8.2024 के बाद से कोई एक्टर बिना जानकारी के किसी नई फिल्म पर काम ना करे।
तमिल फिल्म निर्माता संघ ने प्रोड्यूसर्स से अपील की है कि वह किसी भी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने से पहले संघ को इसकी जानकारी दें। साथ ही पुरानी बची फिल्मों की 30 अक्टूबर तक शूटिंग पूरी कर ले।
एक्टर्स और एक्ट्रेसेस की फीस, टेक्नीशियन की सैलरी और दूसरे अन्य बढ़ते खर्च को भी नियमित करने की तैयारी है। इसके लिए तमिल फिल्म इंडस्ट्री का नए सिरे से गठन होगा। बैठक में आपसी सहमति से यह फैसला लिया गया है कि 01.11.2024 से तमिल सिनेमा की शूटिंग से संबंधित सभी प्रकार के काम बंद कर दिए जाएंगे।व
इसके साथ ही भविष्य में फिल्म उद्योग से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए निर्माताओं, वितरकों और थिएटर मालिकों की एक संयुक्त कार्रवाई समिति बनाई गई है।
Updated on:
14 Aug 2024 02:40 pm
Published on:
30 Jul 2024 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
