
tamil nadu ex cm jayalaltita biopic the iron lady first poster release
तमिलनाडु की पूर्व सीएम और लेजेंडरी एक्ट्रेस जयराम जयललिता की बायोपिक 'द आयरन लेडी' जल्द ही बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। इन दिनों फिल्म से जुड़ी खबरें लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। हर कोई जयललिता की बायोपिक को देखने के लिए बेकरार है, और अब उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी है। बता दें उनकी फिल्म 'द आयरन लेडी' का पहला पोस्टर जारी हो चुका है। फिल्ममेकर्स ने ट्विटर के जरिए इसका पहला पोस्टर जारी किया।
जयललिता की बायोपिक 'द आयरन लेडी' का निर्देशन प्रियदर्शनी करने जा रही हैं। प्रियदर्शनी इससे पहले वारालक्ष्मी शरतकुमार के साथ 'शक्ति' जैसी बेहतरीन फिल्म का निर्देशन कर चुकी हैं। इस फिल्म का टाइटल पोस्टर मशहूर फिल्ममेकर एआर मुरुगदास ने जारी किया है।
जानकारी के लिए बता दें मुरुगदास को हिंदी भाषी आॅडियंस आमिर खान की 'गजनी' और अक्षय कुमार की 'हॉलिडे: ए सोल्जर नेवर आॅफ ड्यूटी' के फिल्ममेकर के तौर पर पहचानती है।
फिलहाल फिल्म का और निर्देशक का नाम ही सामने आया है। अभी फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। पर कयास लगाए जा रहे हैं कि बॅालीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इस फिल्म में जयललिता का किरदार अदा कर सकती हैं। इसके अलावा लीड किरदार को लेकर एक्ट्रेस वारालक्ष्मी का भी नाम सामने आ रहा है। हाल में वारालक्ष्मी ने इस बारे में ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा, 'आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया...लेकिन प्रियदर्शनी के साथ 'द आयरन लेडी' को लेकर अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। जब भी इस बारे में कुछ भी फाइनल होगा मैं आप सबको खुद सबसे पहले इस बारे में जानकारी दूंगी। मैं इस वक्त विदेश में हूं और मीडिया की ओर से आ रही बुहत सी कॉल्स नहीं उठा सकती।'
गौरतलब है कि जयललिता साउथ की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में रही हैं, जिनकी फिल्मों में अभिनय के दौरान तगड़ी फैन फॉलोइंग रही। इसी कारण उनका जादू राजनीति के दौरान भी बरकरार रहा। खैर, अब तो उनकी फिल्म के आने का इंतजार है।
Published on:
22 Sept 2018 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
