scriptTelugu actor Vijay Krishna Naresh marries Pavitra Lokesh | साउथ के इस स्टार ने रचाई चौथी शादी, पत्नी ने भी तीसरी बार लिए सात फेरे | Patrika News

साउथ के इस स्टार ने रचाई चौथी शादी, पत्नी ने भी तीसरी बार लिए सात फेरे

Published: Mar 10, 2023 05:57:20 pm

Submitted by:

Archana Keshri

Vijay Krishna Naresh marries Pavitra Lokesh: साउथ एक्टर महेश बाबू के भाई और तेलुगू स्टार विजया कृष्ण नरेश ने एक बार फिर से शादी रचा ली है। एक्टर की ये चौथी शादी है। उन्होंने एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश संग शादी रचाई है। पवित्रा लोकेश की भी यह तीसरी शादी है।

Telugu actor Vijay Krishna Naresh marries Pavitra Lokesh
Telugu actor Vijay Krishna Naresh marries Pavitra Lokesh
Vijay Krishna Naresh marries Pavitra Lokesh: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कलाकारों का निजी जीवन हमेशा चर्चा का विषय रहता है। कुछ कलाकार अपने निजी जीवन पर खुलकर टिप्पणी नहीं करते हैं। लेकिन कुछ स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए खुलकर अपनी बात रखते नजर आते रहे हैं। इनमें से एक ऐसे ही स्टार की चर्चा इस समय सोशल मीडिया पर हो रही है। दरअसल, साउथ एक्टर विजय कृष्ण नरेश ने चौथी बार शादी की है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। शादी के दौरान की उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं और उनके फैंस उन्हें इस खास मौके पर बधाई दे रहे हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.