
साउथ के सुपर स्टार ‘थलपति विजय’
Thalapathy Vijay Film Leo: साउथ के सुपर स्टार ‘थलपति विजय’ अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लियो' के लिए तैयारी कर रहे हैं। एक्टर जल्द ही फिल्म की शूटिंग जल्द खत्म करने वाले हैं। फिलहाल विजय’ की फिल्म रिलीज से पहले ही करोड़ों का बिजनेस करने की खबरों में छाई हुई है।
लोकेश कंगराज की यह फिल्म 19 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज होगी और फैंस सोशल मीडिया पर लगातार इस फिल्म के अपडेट शेयर कर रहे हैं। विजय हाल ही में आंध्र प्रदेश में फिल्म की शूटिंग करते हुए दिखे हैं। वहां फैंस ने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए भीड़ लगा दी थी।
विजय ने Leo के लिए मोटी फीस की डिमांड की है
साउथ के सुपर स्टार ‘थलपति विजय’ देश के सबसे महंगे हीरो में से एक हैं। उन्होंने अपनी फिल्म से इतनी मोटी फीस की डिमांड की है कि प्रभास सहित शाहरुख खान, सलमान, अक्षय कुमार, रजनीकांत जैसे सभी बड़े स्टार पीछे रह गए हैं। अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म लियो से 200 करोड़ रुपए की फीस ली है।
ये फिल्म कॉलीवुड यानी तमिल फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है और इन दिनों ये फिल्म बाजार में शानदार प्रचार का आनंद ले रही है। इन सब के बीच फिल्म ट्रेड लियो के राइट्स और उसकी फीस के बारे में बात कर रहे हैं।
indiatoday.in ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि लियो के डिजिटल और म्यूजिक राइट्स 220 करोड़ रुपए में बेचे गए हैं। अब फिल्म के प्रोड्यूसर्स इसके थिएरेटिकल राइट्स पर फोकस कर रहे हैं। फिल्म के कन्नड़ वर्जन के राइट्स 15 करोड़ रुपए और तेलुगू वर्जन के राइट्स 25 करोड़ रुपए में बेचे हैं।
ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक, विजय की वारिसु की थिएरेटिकल राइट्स आंध्र प्रदेश में 18 करोड़ रुपए में बेचे गए थे। चूंकि लियो ज्यादा बड़ी फिल्म है इसलिए इसके लिए मेकर्स 25 करोड़ रुपए मांग रहे हैं। वहीं, कर्नाटक में वारिसु के राइट्स 8 करोड़ में बिके थे तो लियो के वहां 12 करोड़ रुपए में बिकने की संभावना है।
रिलीज के पहले ही कमाए इतने करोड़ रुपए
रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु में लियो के प्रोड्यूसर्स सेवन स्क्रीन स्टूडियो खुद फिल्म रिलीज करेंगे। वारिसु को तमिलनाडु में 70 करोड़ रुपए में बेचा गया था तो हो सकता है लियो आसानी से 100 करोड़ रुपए तक चली जाए। विदेशों में फिल्म के राइट्स 50 करोड़ रुपए में बेचे जा सकते हैं. ऐसे में लियो अपनी रिलीज से पहले आसानी से 422 करोड़ रुपए कमा सकती है। फिल्म का बजट 275 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। अगर यह बजट सही है तो लियो आसानी से मुनाफा कमा सकती है।
Updated on:
28 Jun 2023 07:09 pm
Published on:
28 Jun 2023 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
