9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इफ्तार पार्टी पर बुरे फंसे थलापति विजय, एक्टर के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की कंप्लेंट

Thalapathy Vijay Iftar Controversy: थलपति विजय की इफ्तार पार्टी पर बवाल मचा हुआ है। तमिल सुपरस्टार के खिलाफ चेन्नई पुलिस कमिश्नर ऑफिस में शिकायत दर्ज की गई है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Mar 11, 2025

Complaint filed against Thalapathy Vijay

Complaint filed against Thalapathy Vijay

Complaint Filed Against Thalapathy Vijay: तमिल सुपरस्टार थलपति विजय ने हाल ही में चेन्नई में एक भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, जिससे सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई। इस आयोजन में विजय ने न केवल मुस्लिम समुदाय के साथ इफ्तार किया, बल्कि खुद भी एक दिन का रोजा रखा। उनकी इस पहल को लेकर इंटरनेट पर बवाल मचा हुआ है।

कुछ लोगों ने इस कदम की सराहना की और इसे विजय की सर्वधर्म समभाव की सोच का प्रतीक बताया, जबकि कुछ अन्य लोगों ने इस पर नकारात्मक टिप्पणियां कीं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने विजय की फिल्मों को बॉयकॉट करने की धमकी भी दी, तो वहीं कई प्रशंसकों ने उनकी पहल की तारीफ की।

एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज

जानकारी के मुताबिक अभिनेता थलपति विजय के खिलाफ चेन्नई पुलिस कमिश्नर के कार्यालय में एक शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोप लगाया गया है कि उनके द्वारा आयोजित इफ्तार कार्यक्रम में कुछ ऐसे लोगों की उपस्थिति रही, जिनकी भागीदारी से धार्मिक अनुष्ठान की पवित्रता प्रभावित हुई।

शिकायतकर्ता का दावा है कि इस आयोजन में शराबी लोग भी शामिल थे, जिनकी मौजूदगी अनुचित है। मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को उन्होंने ठेस पहुंचाया है।

यह भी पढ़ें: Govinda को BR Chopra ने कहा था- ‘ये पागल है, इसे ऑफिस से बाहर निकालो’, जानें वजह

शिकायतकर्ता का दावा

शिकायतकर्ता ने बताया कि ये सब उसने पब्लिसिटी के लिए नहीं किया है। उसे धर्म को लेकर ठेस पहुंची है। आगे से ऐसा न हो इसके लिए कार्रवाई की जाए।

उसने आगे बताया कि अपनी गुडविल बनाने के लिए उन्होंने इस पार्टी का आयोजन किया। लेकिन इससे मुस्लिम कम्युनिटी को ठेस पहुंची है। वे लोगों के प्रति असम्मानजनक व्यवहार करते हैं और स्थानीय लोगों की बजाय विदेशी सिक्योरिटी गार्ड्स रखते हैं।

बता दें थलापति विजय ने हाल ही में एक बड़ी इफ्तार पार्टी रखी थी और इसमें वो टोपी लगाकर नमाज भी पढ़ते नजर आए थे। पिछले दिनों एक्टर की टोपी वाली फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।