9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ठग लाइफ’ के Kiss सीन पर मचा बवाल, त्रिशा बोलीं- कमल हासन और मणिरत्नम की फिल्म में…

Thug Life Controversy: कमल हासन की लेटेस्ट मूवी ठग लाइफ विवादों में घिर गई है। इसके किसिंग सीन को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल हो रहा है। इसी बीच एक्ट्रेस त्रिशा ने भी फिल्म को लेकर बात की है।

2 min read
Google source verification
Thug Life Trailer,

ठग लाइफ मूवी सीन

Thug Life Controversy: साउथ इंडियन स्टार कमल हासन और फेमस डायरेक्टर मणिरत्नम की बहुप्रतीक्षित फिल्म ठग लाइफ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। इसमें फैंस को एक बार फिर इस जोड़ी को साथ काम करते हुए देखने को मिला।

फिल्म में कमल हासन के साथ फेमस एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन और अभिरामी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: Video: अवॉर्ड फंक्शन में क्यों रो पड़ीं शनाया कपूर? विक्रांत मैसी से जुड़ा है इमोशनल पल

किसिंग सीन पर उठा विवाद

हालांकि ट्रेलर फैंस को पसंद आया, लेकिन कुछ सीन्स ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है । खासकर वो रोमांटिक और किसिंग सीन, जिनमें 70 वर्षीय कमल हासन को त्रिशा (42) और अभिरामी के साथ दिखाया गया है।

इस पर सोशल मीडिया पर बहस जारी है। रेडिट पर एक यूजर ने कमल और अभिरामी के किसिंग सीन का स्क्रीनशॉट पोस्ट कर लिखा- “नो गॉड प्लीज नो।” इसके बाद लोगों जमकर इस पर कमेंट किए। एक शख्स ने लिखा- “त्रिशा तो श्रुति हासन से बस 3 साल बड़ी है।” एक अन्य ने लिखा- “केवल 30 साल का फर्क! परफेक्ट जोड़ी!” वहीं एक कहता है- “30 साल का अंतर और रोमांटिक सीन? कुछ अटपटा लगता है।”

फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं त्रिशा 

इसी बीच त्रिशा कृष्णन ने इस फिल्म को लेकर एक इंटरव्यू में बात की है। उन्होंने कहा है कि “मणि सर और कमल सर के साथ काम करना गर्व की बात। विवादों से इतर, त्रिशा कृष्णन ने फिल्म को लेकर उत्साह जताया। 

उन्होंने कहा-“मणिरत्नम और कमल हासन जैसे दिग्गजों के साथ काम करना ही मेरे लिए फिल्म साइन करने की सबसे बड़ी वजह थी। कमल सर बहुत ही जेनरस को-एक्टर हैं।”

फिल्म को लेकर कही ये बात

उन्होंने आगे कहा- "सेट पर पूरी तैयारी के साथ शूटिंग होती थी। जितना प्लान हुआ था, उतना हर दिन पूरा हुआ। ये बहुत स्ट्रक्चर्ड वर्क एनवायरनमेंट था। मैं मणि और कमल सर की फिल्म में खुद को सुरक्षित समझती हूं। उन्होंने कभी ऐसा महसूस नहीं होने दिया कि मैं सिर्फ एक सपोर्टिंग रोल कर रही हूं।”

ठग लाइफ रिलीज डेट

फिल्म ठग लाइफ के राइटर-डायरेक्टर मणिरत्नम हैं। कमल हासन ने उनके साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म में सिलंबरासन टी आर, त्रिशा और अभिरामी जैसे कलाकार शामिल हैं। ये फिल्म 5 जून 2025 को रिलीज होगी।