25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Happy Birthday Rajinikanth: ‘Thalaivaa’ का 73वां जन्मदिन आज, एक के बाद एक हिट फिल्मों के साथ कमाया नाम

Happy Birthday Rajinikanth: आज 12 दिसंबर, साउथ इंडिया के सुपरस्टार रजनीकांत अपना 73वां जन्मदिन मना रहें हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Dec 12, 2023

rajnikanth.jpg

,,

बात की जाए तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली या मलयालम फिल्मों की तो हर जगह सुपरस्टार रजनीकांत ने अपना परचम फहराया है। थलाइवा ने सिर्फ फिल्मों में अभिनय कर अपनी पहचान बनाई बल्कि लोगों का दिल भी जीता है। यहां तक की इन्‍हे दक्षिण भारत में खासकर तमिलनाडु मे भगवान की तरह पूजा जाता है। देश से लेकर विदेश तक इन्होंने काफी अच्छी पहचान बनाई हुई है।

इस तरह हुई थी शुरुआत
सुपरस्टार रजनीकांत अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत के. बालाचंदर के 1975 के तमिल नाटक अपूर्व रागंगल से की। जिसमें उन्होंने एक पति की छोटी भूमिका निभाई। महज छोटे से रोल से शुरुआत के बाद सुपरस्टार ने अनगिनत सुपर हिट फिल्में दी।


यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन और नाती अगस्त्य नंदा की जोड़ी निकली साथ, देख नज़ारा फैन हुए हैरान

रीसेंट फिल्म
सुपरस्टार रजनीकांत की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म "जेलर" ने खूब तहलका मचाया था। फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की और दर्शकों को भी फिल्म काफी पसंद आई।

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ने दिया सवाल करने वालों को जवाब, कहा ‘सब पूछते हैं इसलिए बता रहा हूं…’

इतनी है नेटवर्थ
रजनीकांत की नेटवर्थ की बात करें तो वह लगभग 430 करोड़ रुपये हैं। हाल ही में उनकी फिल्म जेलर रिलीज हुई थी, जिसके लिए उन्हें 110 करोड़ फीस मिली थी।

महंगी गाड़ियों के हैं शौकीन
रजनीकांत के पास महंगी-मंहगी गाड़ियां हैं, जिनमें Rolls Royce Phantom, Rolls Royce Ghost, BMW X5, Mercedes-Benz G Wagon, Lamborghini Urus शामिल हैं।