इसकी नई तस्वीर और अपडेट खुद यश (Yash) ने लोगों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है। साथ ही बताया है कि ये मूवी कब रिलीज होगी।
टॉक्सिक के डायरेक्टर
टॉक्सिक को गीतू मोहनदास (Geetu Mohandas) डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग 8 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का बजट 450 करोड़ रुपये है।
यश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपनी और डायरेक्टर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- “यात्रा शुरू हुई #टॉक्सिक।”उनकी ये तस्वीर आते ही ट्विटर पर वायरल हो गई हैं। इस पर लोगों के खूब कमेंट भी आ रहे हैं।
टॉक्सिक मूवी की कहानी
फिल्म की बात करें तो टॉक्सिक 1950 के दशक पर बेस्ड होगी और इसमें ड्रग माफिया की अंधेरी दुनिया की कहानी दिखाई जाएगी। मूवी में एक्शन के साथ एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा। इसमें लीड एक्ट्रेस के रूप में कियारा आडवाणी, करीना कपूर, दिशा पाटनी जैसी एक्ट्रेस के नाम सामने आए थे।
टॉक्सिक की रिलीज डेट
हालांकि, फिल्म मेकर्स की तरफ से अभी तक किसी के नाम की भी पुष्टि नहीं की है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। KGF 2 के बाद ये उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म है। इसलिए वो इसकी प्रीपरेशन के लिए यूएस भी गए थे।