
Toxic Update: सुपरस्टार यश की आने वाली फिल्म टॉक्सिक के बारे में जानने को फैंस उत्सुक रहते हैं। स्टार-स्टडेड कास्ट और बड़े पैमाने बनने वाली इस मूवी को शानदार बनाने में मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
इसी सिलसिले में टॉक्सिक की टीम ने हॉलीवुड के एक्शन लीजेंड जे जे पेरी के साथ हाथ मिलाया है। जाने-माने एक्शन लेजेंड जे जे पेरी दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार यश के साथ बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स में काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
यश और पेरी को पहली बार लॉस एंजिल्स में एक शूटिंग रेंज में एक साथ देखा गया। भारत की अपनी पहली यात्रा पर एयरपोर्ट पर देखे गए पेरी ने इस प्रोजेक्ट के लिए अपना उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने कहा, मैं यश के साथ कुछ मौज-मस्ती करने और साथ में कुछ पागलपन भरे काम करने के लिए वाकई उत्साहित हूं। यह बहुत बढ़िया होने वाला है! यश एक अद्भुत अभिनेता, एक अविश्वसनीय एक्शन कलाकार और वास्तव में दयालु और उदार हैं।
जे जे पेरी ने इस बारे में बात करते हुए कहा-’मैं गीतू के साथ काम करने के लिए भी रोमांचित हूं। मैं इन सभी प्रतिभाशाली लोगों के साथ भारत में काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।मैं टॉक्सिक को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैं पूरी विमान यात्रा के दौरान सो नहीं सका; मैं पूरे समय जागता रहा, अपने नोट्स देखता रहा।’
गीतू मोहनदास निर्देशित टॉक्सिक में नयनतारा, कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया और श्रुति हासन जैसे कलाकार शामिल हैं।
Updated on:
09 Nov 2024 03:32 pm
Published on:
09 Nov 2024 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
