8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Toxic Update: यश की ‘टॉक्सिक’ होगी ब्लॉकबस्टर, इस हॉलीवुड डायरेक्टर से मिलाया हाथ

Toxic Update: सुपरस्टार यश की आने वाली मूवी टॉक्सिक में एक हॉलीवुड डायरेक्टर की एंट्री हो गई है। जानिए लेटेस्ट अपडेट।

2 min read
Google source verification
Toxic Update Hollywood action director JJ Perry joins the team of Yash movie

Toxic Update: सुपरस्टार यश की आने वाली फिल्म टॉक्सिक के बारे में जानने को फैंस उत्सुक रहते हैं। स्टार-स्टडेड कास्ट और बड़े पैमाने बनने वाली इस मूवी को शानदार बनाने में मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

टॉक्सिक में हुई इस हॉलीवुड डायरेक्टर की एंट्री

इसी सिलसिले में टॉक्सिक की टीम ने हॉलीवुड के एक्शन लीजेंड जे जे पेरी के साथ हाथ मिलाया है। जाने-माने एक्शन लेजेंड जे जे पेरी दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार यश के साथ बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स में काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

यह भी पढ़ें: पहली बार सामने आया सिद्धू मूसेवाला के भाई का चेहरा, जानिए किससे है मिलता

यश और पेरी को पहली बार लॉस एंजिल्स में एक शूटिंग रेंज में एक साथ देखा गया। भारत की अपनी पहली यात्रा पर एयरपोर्ट पर देखे गए पेरी ने इस प्रोजेक्ट के लिए अपना उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने कहा, मैं यश के साथ कुछ मौज-मस्ती करने और साथ में कुछ पागलपन भरे काम करने के लिए वाकई उत्साहित हूं। यह बहुत बढ़िया होने वाला है! यश एक अद्भुत अभिनेता, एक अविश्वसनीय एक्शन कलाकार और वास्तव में दयालु और उदार हैं।

यह भी पढ़ें: Natasa Stankovic: हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद पहली बार नताशा ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरा बेटा…

जे जे पेरी ने इस बारे में बात करते हुए कहा-’मैं गीतू के साथ काम करने के लिए भी रोमांचित हूं। मैं इन सभी प्रतिभाशाली लोगों के साथ भारत में काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।मैं टॉक्सिक को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैं पूरी विमान यात्रा के दौरान सो नहीं सका; मैं पूरे समय जागता रहा, अपने नोट्स देखता रहा।’

यह भी पढ़ें: KGF वाले बैनर के साथ प्रभास ने साइन की 3 बड़ी फिल्में, बड़े पर्दे पर मचेगा एंटरटेनमेंट का धमाल!

टॉक्सिक स्टारकास्ट

गीतू मोहनदास निर्देशित टॉक्सिक में नयनतारा, कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया और श्रुति हासन जैसे कलाकार शामिल हैं।