24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Priya Prakash Varrier को चोली पर ट्रोल करने को मिला करारा जवाब, अश्लीलता फैलाने की कही थी बात

ब्राइडल लुक में Priya Prakash Varrier ने कराया लेटेस्ट फोटोशूट ट्रोलर्स ने अभिनेत्री की फोटोज पर किए भद्दे कमेंट्स एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Oct 15, 2020

Trollers Troll Priya Prakash Varrier For Her Latest Photos

Trollers Troll Priya Prakash Varrier For Her Latest Photos

नई दिल्ली। आजकल सोशल मीडिया पर एक के बाद एक सेलिब्रिटीज जमकर ट्रोल होते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि अब सोशल मीडिया समाज के अभिशाप बनता जा रहा है। जहां एक ओर यह प्लेटफॉर्म लोगों को नाम और शोहरत दिलाता है। तो वहीं इमेज खराब होने में भी कोई देरी नहीं लगती है। ऐसा ही कुछ अभिनेत्री प्रिया प्रकाश के साथ भी देखने को मिला। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की थी। जिसकी वजह से उन्हें खूब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- https://www.patrika.com/bollywood-news/priya-prakash-varrier-new-video-viral-with-us-president-donal-trump-5825368/

दरअसल, हाल ही में प्रिया प्रकाश ने सोशल मीडिया इंडियन आउटफीट को लेकर कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी। उनकी तस्वीरें देखते ही ट्रोलर्स ने उनके कपड़ों को लेकर भद्दी टिप्पणी करनी शुरू कर दी। ट्रोलर्स का कहना है कि प्रिया की यह तस्वीरें गलत तरीके से खींची गई हैं। जिसमें वह अपने जिस्म का खुलेआम प्रदर्शन कर रही हैं। कुछ समय तक प्रिया ने ट्रोलर्स की कही बातों को अनदेखा किया। लेकिन हाल ही में उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए अपने इंस्टाग्राम एक बयान पोस्ट किया है।

यह भी पढ़ें- https://www.patrika.com/bollywood-news/priya-prakash-varrier-new-photoshoot-viral-on-social-media-5362764/

प्रिया प्रकाश ने अपनी पोस्ट में लोगों से लिखते हुए कहा कि 'अरे दोस्तों! हाल ही में आपने पोस्ट में कुछ टिप्पणियां की थी। उन सभी टिप्पणियों को नहीं देख पाई, लेकिन जो शुरूआत में मिली उन्होंने शेयर करने जा रही हूं क्योंकि उन्हें लगता है कि वह लोग भी यह चाहते हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि वह ताली बजाकर उनकी प्रशंसा करनी चाहिए, क्योंकि वे इस तरह की चीज़ों को क्यों पोस्ट करते हैं? किसी प्रकार की प्रशंसा के लिए ही? वह आगे कहती हैं कि तो चलो बस उन्हें दे दो! उन्होंने बताया कि उन्हें हमेशा साथ रहना ही सिखाया गया है।

इस पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा कि वह बड़ी बनने का प्रयास कर रही हैं। उनके लिए यह सभी कोई मायने नहीं रखता है। प्रिया कहती हैं कि उन्हें ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है और उन्हें गर्व है कि यह सब होने के बाद भी वह इस इंडस्ट्री में बनी हुई है। यही नहीं और दूसरी महिलाओं को भी होना चाहिए। #ItsADressNotAYes #RefuseTheAbuse'। आपको बता दें प्रिया प्रकाश वारियर सोशल मीडिया पर विंक गर्ल के नाम से काफी मशहूर है। कुछ समय पहले उनका एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। जिसमें उनके आंख मारने के अंदाज को खूब पसंद किया गया था। अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की लाइफ पर बनने वाली फिल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली है।