8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उर्वशी रौतेला ने अपनी तमिल डेब्यू फिल्म ‘द लीजेंड’ का फर्स्ट लुक किया शेयर

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों काफी सुर्खियों में छाई हुईं हैं। मिस उत्तराखंड रह चुकी उर्वशी रौतेला फिल्मों में अपनी आदाओं से दर्शको को दीवाना बना चुकी हैं।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Feb 05, 2022

उर्वशी रौतेला ने अपनी तमिल डेब्यू फिल्म 'द लीजेंड' का फर्स्ट लुक किया शेयर

उर्वशी रौतेला ने अपनी तमिल डेब्यू फिल्म 'द लीजेंड' का फर्स्ट लुक किया शेयर

बॉलीवुड की सबसे कम उम्र की सुपरस्टार उर्वशी रौतेला ने कड़ी मेहनत और लगन से बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में अपना नाम बनाया है। उर्वशी उन लोगों में से एक हैं जिन्होंने अपनी उपलब्धियों और प्रतिबद्धता से भारत को गौरवान्वित किया है। अब एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी अदाकारी तमिल फिल्मों में दिखाने वाली हैं। वो फिल्म 'द लीजेंड' से तमिल फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं।

उर्वशी नेफिल्म 'द लीजेंड' की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फिल्म में उर्वशी का किरदार आईआईटियन के छात्र के रूप में दर्शाया गया है। इस फिल्म में उर्वशी, एक्टर सरवाना के साथ नजर आयेंगी।

उर्वशी ने जो पोस्ट शेयर की है उसमें वो स्टुडेंट के लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने उस तस्वीर में एक गुलाबी शर्ट के साथ और एक काले ब्लेज़र और काले रंग की स्लिट हेम स्कर्ट के साथ अपने लुक को पूरा किया। लुक में न्यूड नेल पेंट के साथ मिनिमल मेकअप, ग्लॉसी पिंक लिपस्टिक, आईलाइनर, लैशेज पर मस्कारा सूक्ष्म आई शैडो, गुलाबी गाल, और ऑन-पॉइंट हाइलाइट किया गया था और लुक को एक विंटेज खूबसूरत न्यूड पिंक लेदर हैडबैंड के साथ बालो को खुला रख के अपना लुक पूरा किया। साथ ही साथ सोने की अंगूठियां और हाथ में एक स्टाइलिश कंगन पहने दिखाई दे रही हैं।

यह भी पढ़ें:लता मंगेशकर की हालत हुई नाजुक, फिर वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट


इसके अलावा बात करें तो उर्वशी जल्द ही जियो स्टूडियोज की वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में रणदीप हुड्डा के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। साथ ही साथ आपको बताते चलें, उर्वशी द्विभाषी थ्रिलर 'ब्लैक रोज' और 'थिरुट्टू पायले 2' के हिंदी रीमेक में भी मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें: इस वजह से लता मंगेशकर की आवाज है इतनी सुरीली, दूसरे सिंगर्स को देती हैं ये सलाह