26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेंकेटेश की बेटी के रिसेप्शन में मेहमानों का स्वागत करते दिखे ‘बाहुबली’ प्रभास, तस्वीरें हुई वायरल

वेंकेटेश की बेटी के रिसेप्शन में मेहमानों का स्वागत करते दिखे 'बाहुबली' प्रभास, तस्वीरें हुई वायरल

2 min read
Google source verification
Venkatesh

साउथ के सुपरस्टार वेंकेटेश की बेटी आश्रिथा ने हाल ही में विनायक रेड्डी संग जयपुर में शादी की। शादी के बाद 28 मार्च को हैदराबाद में ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन हुआ। इस मौके पर बॉलीवुड से लेकर सउथ इंडस्ट्री के बड़े सितारों ने शिरकत की।

prabhash

रिसेप्शन में 'बाहुबली' प्रभास भी नजर आए। बता दें कि प्रभास मेहमानों का स्वागत करते नजर आए। प्रभास फॉर्मल कपड़ों में नजर आए। प्रभास के अलावा उनकी फिल्म के को-स्टार राणा दग्गुबाती भी नजर आए।

Venkatesh salman

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी शादी में पहुंचे थे। सलमान खान और दग्गुबत्ती वेंकटेश के काफी अच्छे दोस्त हैं।

shruti hasan

वहीं रिसेप्शन में सभी की नजरें एक्ट्रेस श्रुति हासन पर ही टिकी रहीं। पार्टी में श्रुति, गोल्डन एसेसरीज पहने नजर आईं। साथ ही वे ब्लैक आउटफिट में काफी आकर्षक नजर आईं।

shruti hasan

गर्लगैंग के साथ श्रुति हासन।