
Venky Mama
मशहूर अभिनेता Venkatesh Prasad और Naga Chaitanya की 'वेंकी मामा' ( Venky Mama ) इन दिनों काफी चर्चा में है। ये फिल्म नाना चैतन्य की 18 वीं आउटिंग होगी। इस फिल्म के शूटिंग सेट से कई तसवीरें सेाशला मीडिया पर सामने आ चुकी हैं। जिसमें दोनों के लुक सामने आए थे। वहीं 'वेंकी मामा' के निर्माता Daggubati Ramanaidu की 83 वीं जयंती पर है। इस फिल्म का एक पोस्टर जारी किया गया।
आपको बात दें कि 'वेंकी मामा' ( Venky Mama ) के निर्माता दग्गुबती रामानायडू की 83 वीं जयंती 6 जून थी। इस मौके पर 'वेंकी मामा' के निर्माताओं ने एक पोस्टर के साथ एक भावनात्मक संदेश लिखते हुए एक बात का खुलासा किया।
निर्माता सुरेश बाबू ने कहा कि अपने बेटे और पोते को एक साथ स्क्रीन साझा करते देखना हमेशा रामानायडू का सपना था और इसने वास्तविकता को 'वेंकी मामा' के साथ बदल दिया। दुर्भाग्य से रामनायडू हमारे बीच इस बात का गवाह नहीं है। इसके अलावा सुरेश बाबू ने कहा कि सुरेश प्रोडक्शन का पूरा परिवार इस समय उन्हें सबसे ज्यादा याद करता है।
Published on:
07 Jun 2019 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
