
आरएस शिवाजी
RS Shivaji passes Away: तेलुगु एक्टर और कॉमेडियन आरएस शिवाजी का निधन हो गया है। शनिवार सुबह चेन्नई में उन्होंने आखिरी सांस ली। एक्टर की उम्र 66 साल की थी। शिवाजी कई तरह की बीमारियों का सामना कर रहे थे। शिवाजी अभिनेता और निर्माता एमआर संथानम के बेटे और एक्टर-डायरेक्टर संथान भारती के भाई थे।
शिवा जी की सबसे मशहूर फिल्मों मे कमल हासन के साथ की गई उनकी माइकल मदाना काम राजन, विक्रम, सत्य और अंबे शिवम शामिल हैं। शिवाजी को कॉमेडी फिल्म अपूर्व सगोधरार्गल ने भी खूब लोकप्रियता दी, जिसमें वो जनराज के साथ नजर आए थे। बीते कुछ सालों से शिवाजी साइड रोल ही ज्यादा कर रहे थे। उनकी शुरुआती पहचान एक कॉमेडी एक्टर के तौर पर ही बनी थी। हाल के दिनों में कोलामावु कोकिला और गार्गी जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए उनकी खूब सराहना की गई। शिवाजी की आखिरी फिल्म योगी बाबू-स्टारर 'लकी मैन' में थी, जो पिछले शुक्रवार, 1 सितंबर को रिलीज हुई थी।
यह भी पढ़ें: 'हम आग से खेलते हैं...' शाहरुख खान के 'बेटे से पहले बाप' डायलॉग का समीर वानखेड़े ने दिया जवाब?
Updated on:
03 Sept 2023 07:10 am
Published on:
03 Sept 2023 06:21 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
