गौरतलब है कि शूजित सरकार ने स्पर्म डोनेशन जैसे बोल्ड विषय पर 2012 में विकी डोनर बनाई थी, जिसे आलोचकों ने काफी सराहा था और बॉक्स ऑफिस पर भी बेहद सफल रही थी। मलिक से पहले फिल्मकार मधुरा श्रीधर ने 2013 में फिल्म के रीमेक की घोषणा की थी, लेकिन यह बनाई नहीं जा सकी थी।