28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्या बालन से कहीं ज्यादा हॉट एंड सेक्सी है उनकी ये बहन, शाहरुख के साथ कर चुकी हैं काम

विद्या बालन से कहीं ज्यादा हॉट एंड सेक्सी है उनकी ये बहन, शाहरुख के साथ कर चुकी हैं काम    

2 min read
Google source verification
Actress priyamani

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) आज अपना 40वां बर्थडे मना रही हैं। विद्या ने अपने फिल्मी कॅरियर में कई तरह के रोल प्ले किए हैं। लेकिन आज हम आपका उनके नहीं बल्कि उनकी बहन प्रियामणि (Priyamani) के बारे में बताने जा रहे हैं।

Actress priyamani

प्रियामणि खूबसूरती और बोल्डनेस के मामले में अपनी बहन विद्या से कई कदम आअे हैं। जहां विद्या बालन बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरती हैं। वहीं प्रियामणि टॉलीवुड का बड़ा नाम हैं।

Tollywood Actress priyamani

साउथ की करीब 45 से अधिक फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री व मॉडल प्रियामणि ने हिन्दी फिल्मों में हाथ आजमाया।

actress Vidya Balan sister priyamani

फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में उन्होंने आइटन नंबर 'वन टू थ्री फोर, गेट ऑन डांस फ्लोर...' पर शाहरुख के साथ जमकर ठुमके लगाए थे।

Hot Actress priyamani

प्रियामणि को तमिल फिल्म 'परुथिवीरान' के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड, फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुका है। इसके अलावा उन्हें मलयालम फिल्म 'थिरक्कथा' और कन्नड़ फिल्म 'चारूलथा' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुका है।