8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर्फ 4 फिल्मों में ही छा गया 31 साल का ये खलनायक, विजय देवरकोंडा भी हो गए फिदा

Who Is Venkitesh VP: एक ऐसा खलनायक जिसने अपनी अभिनय के दम पर विजय देवरकोंडा जैसे एक्टर को अपना दीवाना बना दिया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Aug 02, 2025

Who Is Venkitesh VP

Venkitesh VP (Image Source: Patrika)

Kingdom Movie Update: पहले की फिल्मों में ज्यादातर लोग हीरो को पसंद करते थे लेकिन अब समय बदल गया है अब लोग जितना हीरो के बारे में जानने के उत्सुक होते हैं ठीक उतना ही खलनायक पर भी फोकस कर रहे हैं। डायरेक्टर भी विलेन को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं।

ऐसा ही एक 31 साल का विलेन इनदिनों सुर्खियों में है। नाम है वेंकटेश वीपी, इस एक्टर ने अब तक सिर्फ 4 फिल्मों में अभिनय किया है, लेकिन अपनी एक्टिंग के दम पर उन्होंने अपनी खास पहचान बनाई है। यही वजह है कि वेंकटेश वीपी को लेकर साउथ स्टार विजय देवरकोंडा भी अपने आप को रोक न सके। उन्होंने वेंकटेश के लिए खास पोस्ट लिखा है।

विजय देवरकोंडा ने पोस्ट में क्या लिखा?

विजय ने पोस्ट में लिखा, “मैं आप सभी को वेंकटेश उर्फ ‘मुरुगन’ से मिलवाना चाहता था। यह उनकी सिर्फ चौथी फिल्म है, लेकिन जब मैंने उनके साथ अपने दृश्य साझा किए, तो उन्होंने मुझे ऐसा महसूस कराया जैसे मैं उनकी दुनिया में हूं। एक जबरदस्त अभिनेता, खूंखार आंखें और ऊर्जा, मधुर आत्मा। वह अपनी गहरी छाप छोड़ेंगे।’’

फिल्म 'किंगडम' में खलनायक की भूमिका में हैं वेंकटेश

विजय देवरकोंडा और निर्देशक गौतम तिन्ननुरी की नई फिल्म 'किंगडम' 31 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रही हैं।

इसी फिल्म में वेंकटेश खलनायक की भूमिका में हैं। उन्होंने ‘मुरुगन’ का किरदार निभाया है। जहां एक तरफ लोग विजय देवरकोंडा के शानदार अभिनय की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ फिल्म के खलनायक वेंकटेश की भी चर्चा हो रही है। वेंकटेश की शक्तिशाली स्क्रीन प्रेजेंस और दमदार डायलॉग डिलीवरी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

वेंकटेश वीपी का फिल्मी सफर

वेंकटेश वीपी को सबसे पहले केरल में उस समय पहचान मिली, जब उन्होंने मलयालम टैलेंट-हंट रियलिटी शो ‘नायिका नायकन' में हिस्सा लिया। इस शो को मशहूर फिल्ममेकर लाल जोस और पॉपुलर एक्टर कुंचाको बोबन ने जज किया था।

वेंकटेश ने शो में अपने शानदार एक्टिंग टैलेंट से सभी का ध्यान खींचा, खासकर उनके इमोशनल और कॉमिक सीन लोगों को बहुत पसंद आए। यही वजह थी कि यह शो मलयालम टीवी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो गया।

इस शो के बाद वेंकटेश ने मलयालम फिल्मों में एंट्री की और ‘द प्रीस्ट’, ‘स्टैंड अप और लवफुली योर्स वेद’ जैसी फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं। इन फिल्मों ने वेंकटेश को एक उभरते हुए और टैलेंटेड एक्टर के रूप में स्थापित कर दिया।

वेंकटेश की अब तक की फिल्मों में वो निगेटिव रोल निभा चुके हैं, लेकिन उनके किरदार इतने दमदार रहे हैं कि कई बार उन्होंने हीरो से भी ज्यादा तारीफें बटोरी हैं।

फैंस अब इंतजार कर रहे हैं कि कब वेंकटेश वीपी अगली फिल्म में दिखें और फिर से पर्दे पर धमाल मचाएं। क्या पता अगली बार वो विलेन नहीं, हीरो बनकर आएं!