
Vishal Krishna
बॉलीवुड हो या फिर साउथ कई ऐसे अभिनेता हैं जो फिल्मों में अपने स्टंट को खुद करने में यकीन रखते हैं। वहीं स्टंट करते वक्त वह कई बार हादसे का शिकार भी हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ तमिल-तेलुगू फिल्म के एक्टर विशाल कृष्णा (Vishal Krishna) के साथ। इससे पहले भी विशाल स्टंट करते हुए घायल हो चुके हैं। विशाल हमेशा ही हैरतअंगेज स्टंट करते रहते हैं। इन दिनों वह तुर्की में अपने आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।
सूत्रों की मानें तो हाल ही में तुर्की में अगली फिल्म की शूटिंग के दौरान विशाल बाइक से बुरी तरह से गिर गए और उनके पैर और हाथ जख्मी हो गए। उन्हें इस दौरान खून भी निकला। विशाल ने बताया, 'मैं बुरी तरह से गिर गया था लेकिन यह और बुरा भी हो सकता था। इसलिए मैं खुद के और ज्यादा घायल नहीं होने के लिए आभारी हूं क्योंकि यह और ज्यादा बुरा भी हो सकता था।'
वहीं विशाल इस पूरी घटना का जिक्र करते हुए कहते हैं, 'यह एक बाइक स्टंट था और बाइक (एक एटीवी) मेरे ऊपर ही गिर गई। जहां इसमें उनका पैर और हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया था।' हालांकि उन्हें कोई फ्रैक्चर नहीं हुआ। लेकिन उनके पैरों में सूजन बताई जा रही है। इतनी चोट लगने के बावजूद विशाल ने अपनी शूटिंग नहीं रोकी।
Published on:
01 Apr 2019 10:07 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
