
Priya prakash
एक वीडियो के जरिए रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बनी प्रिया प्रकाश वारियर (priya prakash varrier) अपनी आगामी फिल्म 'ओरू अदार लव' की वजह से सुर्खियों में हैं। हाल में प्रिया प्रकाश ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनका वीडियो वायरल होने के बाद उनकी और उनके परिवार वालों की मुश्किलें काफी बढ़ गई थी। यहां तक की उनका घर से निकलना भी बंद हो गया था।
एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में प्रिया प्रकाश ने बताया कि जब फिल्म से उनका आंख मारने वाला वीडियो वायरल हुआ था तो काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने बताया कि जो कुछ हो रहा था वह उनके और परिवार वालों के लिए काफी नया था। उस वक्त उनके पास मोबाइल तक नहीं था।
इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वह कुछ दिनों के लिए अपने ही घर में कैद हो गई थीं। यहां तक की प्रिया को घर से बाहर जाने की इजाजत तक नहीं थी। उनके माता—पिता काफी परेशान हो गए थे। मीडिया के लोग भी घर पर इंटरव्यू के लिए आने लगे थे। वहीं उनके परिवारवाले प्रिया को किसी ने मिलने नहीं देते थे। बचने के लिए वह सबको कह देते थे कि प्रिया घर पर नही है।
Published on:
11 Feb 2019 10:22 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
