21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब एक वीडियो की वजह से अपने ही घर में कैद हो गई थी प्रिया प्रकाश, नहीं थी बाहर जाने की इजाजत

उनकी और उनके परिवार वालों की मुश्किलें काफी बढ़ गई थी।

2 min read
Google source verification
Priya prakash

Priya prakash

एक वीडियो के जरिए रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बनी प्रिया प्रकाश वारियर (priya prakash varrier) अपनी आगामी फिल्म 'ओरू अदार लव' की वजह से सुर्खियों में हैं। हाल में प्रिया प्रकाश ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनका वीडियो वायरल होने के बाद उनकी और उनके परिवार वालों की मुश्किलें काफी बढ़ गई थी। यहां तक की उनका घर से निकलना भी बंद हो गया था।

एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में प्रिया प्रकाश ने बताया कि जब फिल्म से उनका आंख मारने वाला वीडियो वायरल हुआ था तो काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने बताया कि जो कुछ हो रहा था वह उनके और परिवार वालों के लिए काफी नया था। उस वक्त उनके पास मोबाइल तक नहीं था।

इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वह कुछ दिनों के लिए अपने ही घर में कैद हो गई थीं। यहां तक की प्रिया को घर से बाहर जाने की इजाजत तक नहीं थी। उनके माता—पिता काफी परेशान हो गए थे। मीडिया के लोग भी घर पर इंटरव्यू के लिए आने लगे थे। वहीं उनके परिवारवाले प्रिया को किसी ने मिलने नहीं देते थे। बचने के लिए वह सबको कह देते थे कि प्रिया घर पर नही है।