29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीत दर्जकर दूसरे चरण में पहुंची 14 टीमें

राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिताब्यावर के मोहित ने बनाए धुआंधार 94 रन, सोहेल की हैट्रिकटोंक. शिक्षा विभाग की ओर से शहर के खेल मैदान पर चल रही अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगित में दूसरे दिन रविवार को रोमांच भरपूर चरम पर रहा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठी नातमाम की मेजबानी में 67 वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच गांधी खेल मैदान और सआदत पेवेलियन में चल रहे हैं।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Oct 15, 2023

जीत दर्जकर दूसरे चरण में पहुंची 14 टीमें

जीत दर्जकर दूसरे चरण में पहुंची 14 टीमें

जीत दर्जकर दूसरे चरण में पहुंची 14 टीमें
राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता
ब्यावर के मोहित ने बनाए धुआंधार 94 रन, सोहेल की हैट्रिक
टोंक. शिक्षा विभाग की ओर से शहर के खेल मैदान पर चल रही अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगित में दूसरे दिन रविवार को रोमांच भरपूर चरम पर रहा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठी नातमाम की मेजबानी में 67 वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच गांधी खेल मैदान और सआदत पेवेलियन में चल रहे हैं।

नियंत्रण कक्ष के सुरेश बुन्देल ने बताया कि दूसरे दिन गांधी खेल मैदान पर खेले गए मैच में शाहपुरा ने करौली को 29 रन से हरा दिया। शाहपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 84 रन बनाए, जवाब में करौली की टीम 55 रनों पर सिमट गई। दूसरे मैच में राजसमन्द ने कोटपूतली को 26 रन से हरा दिया। राजसमन्द ने 10 ओवर में 83 रन बनाए, जवाब में कोटपूतली की टीम 57 रन ही बना सकी।

नागौर ने कोटा को 6 विकेट से हरा दिया। कोटा ने पहले बैटिंग करते हुए 70 रन बनाए। लक्ष्य को नागौर ने आसानी से हासिल कर लिया। एस. एस. बीकानेर ने फलौदी को 71 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। एसएस बीकानेर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाए, जवाब में फलौदी की टीम 77 रन पर ढेर हो गई। बीकानेर के आयुष रामावत ने 7 छक्कों और 8 चौकों की मदद से सर्वाधिक 84 रन बनाए।


इधर, ब्यावर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 183 रन बनाए, जवाब में धौलपुर की टीम 63 रन ही बना सकी। ब्यावर के मोहित वैष्णव ने 10 छक्कों और 5 चौकों की सहायता से 94 रन बनाए, विशाल फड़ौदा ने 60 रनों का स्कोर किया। सोहेल इम्तियाज ने हैट्रिक समेत 2 ओवर में 8 रन लेकर 6 विकेट लिए। नीम का थाना ने डीडवाना को 13 रन से पराजित किया।


बालोतरा ने गंगापुर सिटी को 9 विकेट से हरा दिया। उधर, सआदत पेवेलियन पर अनूपगढ़ ने सलूंबर को 8 विकेट से हरा दिया। इसी मैदान पर बाड़मेर ने चुरू को 14 रनों से शिकस्त दी। जयपुर शहर ने बूंदी को 10 विकेट से हरा दिया।


बून्दी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 75 रन बनाए। जवाब में जयपुर शहर ने बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल कर लिया। खैरथल तिजारा ने सांचौर को आसानी से हरा दिया। उदयपुर ने अजमेर को एक रन से हराया। उदयपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 76 रन बनाए, जवाब में अजमेर 75 रन ही बना सकी। चित्तौडगढ़़ ने डीग को 14 रन से हराया। जोधपुर शहर ने बांसवाड़ा को 4 विकेट से हराया।

राज्य स्तरीय एथलेटिक्स शुरू
सेंट सोलजर उमावि टोंक की ओर से 67 वीं राज्य स्तरीय उच्च प्राथमिक अंडर-14 एथलेक्टिस प्रतियोगिता उद्धघाटन समारोह रविवार को हुआ। राजस्थान के 50 जिलों के 1300 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहें हैं। सभी प्रतियोगिताएं अम्बेडकर स्टेडियम खेल मैदान पर हो रही है। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ सूरज सिंह नेगी थे।

अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी मीना लसाडिया ने की। व विशिष्ट अथिति राजेन्द्र शर्मा, सीताराम गुप्ता, गोरधन हिरोनी, बद्री लाल जाट, शब्बीर नागौरी, शंकर शम्भू गोगवाल व हितेश शर्मा थे। निदेशक बाबूलाल शर्मा ने आगुन्तकों का माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।