
1494 लीटर तेल सीज
1494 लीटर तेल सीज
5 क्विंटल मिर्च जब्त
नमूने भी लिए
टोंक. शुद्ध का युद्ध अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा तथा रसद विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न बाजारों में दुकानों से खाद्य सामग्री के नमूने लिए। टीम ने नमूने लेने के साथ अलग-अलग दुकानों से 1494 लीटर विभिन्न ब्रांड का तेल सीज किया है।
यह तेल सही पाया गया तो सम्बन्धित दुकानदारों को दे दिया जाएगा और नमूना फेल होने पर नष्ट किया जाएगा। इसके बाद सम्बन्धित दुकानदार के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाएगा।
शहर में एक टीम ने खाद्य निरीक्षक सत्यनारायण गुर्जर तथा दूसरी टीम ने रसद विभाग के निरीक्षक मूनेष मीना के नेतृत्व में कार्रवाई की। इन टीमों ने काफला बाजार स्थित एक दुकान से मूंगफली तेल के दो नमूने लेेकर 34 टीन सीज किए। इनमें 510 लीटर तेल है।
वहीं एक दुकान से 5 क्विंटल मिर्च पाउडर जब्त किया है। बड़ा कुआं स्थित एक फर्म से नूमने लेकर तेल 64 टीन सीज किए हैं। इनमें 960 लीटर तेल है। वहीं 24 लीटर अवधि पार तेल जब्त किया है। सुभाष बाजार स्थित एक फर्म से सोया तेल का नमूना लिया है।
132 लोगों से 11.89 लाख की वसूली
मालपुरा. उपखण्ड में खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़े अपात्र 132 लोगों से 11.89 लाख रुपए की वसूली की जा चुकी है एवं वसूली नोटिस जारी करने का काम नियमित रूप से चल रहा है।
उपखण्ड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा ने बताया कि सरकार और जिला कलक्टर के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा योजना के लिए सरकारी कर्मचारी, आठ बीघा से अधिक कृषि भूमि के मालिक, मालपुरा शहर में 200 गज से अधिक का भूखण्ड, एक लाख रुपए अधिक की वार्षिक आय, एक लाख रुपए से अधिक के वाहन मालिक इस योजना के लिए अपात्र हैं। खाद्य सुरक्षा योजना में नाम लिख कर योजना का लाभ लेने वालो की जांच की गई।
Published on:
02 Nov 2020 10:05 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
