20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुरु-शिष्य का रिश्ता शर्मसार: शिक्षा के मंदिर में 15 वर्षिय छात्रा के साथ बलात्कार

शिक्षा के मंदिर में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।  

less than 1 minute read
Google source verification
गुरु-शिष्य का रिश्ता शर्मसार: शिक्षा के मंदिर में 15 वर्षिय छात्रा के साथ बलात्कार

गुरु-शिष्य का रिश्ता शर्मसार: शिक्षा के मंदिर में 15 वर्षिय छात्रा के साथ बलात्कार

टोडारायसिंह . टोडारायसिंह थानांतर्गत एक सरकारी विद्यालय में 15 वर्षिय नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार का मामला साने आया है। बलात्कार स्कूल में प्रयोगशाला सहायक ने किया है। मामले में पुलिस ने पीडि़ता के पिता की ओर से पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर, त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी प्रयोगशाला सहायक को गिरफ्तार कर लिया है। केकड़ी जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि टोडारायसिंह थानांतर्गत स्थित सरकारी विद्यालय में पढऩे वाली 15 साल की छात्रा के पिता ने शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई।

इसमें बताया कि राजकीय विद्यालय में कार्यरत प्रयोगशाला सहायक तेजवर्धन ने पिछले 5-6 माह में उसकी पुत्री के साथ विद्यालय के अन्य कमरों में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। मना करने पर डराया धमकाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादसं. एवं पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामलेे की गंभीरता को देखते हुए अजमेर आईजी लता मनोज कुमार व केकड़ी पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता के निर्देश पर पुलिस उपअधीक्षक संजय ङ्क्षसह चंपावत की देखरेख में विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। आरोपी को गिरफ्तार करने में टोडारायसिंह थाना प्रभारी रोडूराम, एएसआई सत्यनारायण, हेडकास्टेबल रामफूल, कांस्टेबल धर्मराज व रमेशचंद को शामिल करते हुए टीम का गठन किया गया। इधर, टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज होने के साथ 5 घण्टे के भीतर ताज कॉलोनी बस डीपो के पास थाना कोतवाली जिला टोंक निवासी तेजवर्धन पुत्र जगदीश कुम्हार को गिरफ्तार किया है। जिसे सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग