
निवाई। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ललवाड़ी चौराहे के पास गुरुवार सुबह टायर फटने से वहां खड़े कंटेनर में मैजिक टेम्पो घुसने से दम्पती की मौत हो गई तथा 11 जने घायल हो गए।
थाना प्रभारी रामजीलाल ने बताया कि जयपुर झालाना डूंगरी से चौथ माता इंद्रगढ़ माताजी के जा रहे श्रद्धालुओं का मैजिक टेम्पो ललवाड़ी चौराहे के पास स्थित एचपी पेट्रोल पम्प के सामने टायर फटने से वहां पर खड़े कंटेनर में जा घुसा।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा टेम्पो में सवार घायलों को राजकीय सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान चिकित्सकों ने हरप्यारी (55) पत्नी रूप सिंह निवासी झालाना डूंगरी को मृत घोषित कर दिया। इसी प्रकार हरप्यारी के पति रूप सिंह (60) पुत्र शोभाराम सैनी की चिंताजनक स्थिति होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान घायल ने जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए। पुलिस ने मैजिक टेम्पो के चालक हनुमान (19) पुत्र जीतराम महावर, धूली (35) भूरालाल, विशाल (16) पुत्र शिवचरण सैनी, ज्योति (18) पुत्री शिवचरण, दीपा (11) पुत्री नेमी चंद सैनी, आरती (20) पुत्री शिवचरण, संदीप (17) पुत्र रामचंद्र खटीक, शंकरलाल (55) पुत्र लादू लाल रैगर, पार्वती (54) पत्नी शंकरलाल, शिवचरण (45) पुत्र मदनलाल एवं लक्ष्मी (42) पत्नी शिवचरण सभी निवासी झालाना डूंगरी जयपुर को स्थानीय राजकीय सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां से शिवचरण एवं लक्ष्मी के अलावा सभी घायलों को जयपुर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच प्रारंभ कर दी है।
Published on:
24 May 2018 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
