
नकली के संदेह में 105.6 किलोग्राम घी के 213 पैकेट जब्त
नकली के संदेह में 105.6 किलोग्राम घी के 213 पैकेट जब्त
कोटा-जयपुर की रोडवेज में टोंक बस स्टैण्ड पर कार्रवाई हुई
नैनवां से बस में रखवाया था, चालक-परिचालक को पूछताछ कर निगम के सुपुर्द किया
त्योहारी एवं आने वाले शादियों के सीजन को देखते हुए बाजार में मिलावटी व नकली खाद्य पदार्थों की बिक्री की आंशका को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग ने सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर की अगुवाई में सतर्कता दल ने बुधवार को कोटा-जयपुर की रोडवेज में नकली के संदेह में एक ब्रांड का 105.6 किलोग्राम घी पकड़ा है।
इस मामले में दल ने रोडवेज बस के चालक अब्दुल मुमताज, परिचालक इमरान से पूछताछ व कागजी कार्रवाई के बाद दोनों को टोंक रोडवेज प्रबन्धन को मामला सौंपा है।
उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग टोंक की टीम में बुधवार को सूचना मिली कि कोटा से जयपुर जा रही एक रोडवेज बस में नकली देशी घी जा रहा है।
सूचना के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर, सुरेश कुमार सहित टीम ने बस का उनियारा से पीछा किया। बस जैसे ही सुबह 10 बजे बस स्टैंड टोंक पहुंची तो टीम ने ड्राइवर अब्दुल मुमताज, परिचालक इमरान को पकड़ा।
साथ ही बस के आगे पीछे के टायरों के बीच प्रवेश द्वार के पास बनी केबिन से 105.6 किलोग्राम घी के 213 पैकेट जब्त किए।
नैनवां से रखे गए थे
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि जब्त घी में एक लीटर के 45, आधा लीटर के 90 तथा 200 एमएल के 78 पैकेट थे। यह घी के पैकेट बस में नैनवां से रखे गए थे, जो जयपुर लोहा मंडी में वसीम नाम के युवक को पहुंचाने थे।
टोंक जिले में विभाग की तरफ से नकली घी सहित मिलावटी खाद्य सामग्री की जांच व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। अग्रवाल ने बताया कि मिलावटी खाद्य पदार्थों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
डॉ. एसएस अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
Published on:
25 Oct 2023 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
