28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहन की शादी से 2 दिन पहले ट्रेन के आगे कूद गया ‘दुल्हन’ का भाई, मंगल गीतों के बीच मच गई चीख-पुकार

Youth Died From Dayodaya Express Train: एक युवक जबलपुर से अजमेर जा रही दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना ट्रेन के लोकों पायलट ने रेलवे पुलिस को दी

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Akshita Deora

Apr 05, 2025

शादी के घर की प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: जयपुर-मुंबई रेल लाइन शुक्रवार की सुबह गांव बाढ दामोदरपुरा के पास 23 वर्षीय छात्र ने एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। जिससे घर में आयोजित होने वाली शादी की खुशियां मातम में बदल गई और गांव में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर सदर थानाधिकारी हीरालाल जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उप जिला अस्पताल निवाई लेकर आए।

सदर थानाधिकारी हीरालाल ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 10.42 बजे बाढ दामोदरपुरा के समीप एक युवक जबलपुर से अजमेर जा रही दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना ट्रेन के लोकों पायलट ने रेलवे पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि पिलर संख्या 72/07 के पास युवक का शव मिला। शव को अस्पताल की मोर्चरी में लाकर रखवा दिया। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान रमेश स्वामी (23) पुत्र रामदयाल स्वामी निवासी बहड़ के रूप में की गई।

इसके बाद मृतक के परिजनों को तत्काल सूचना दी गई। मृतक युवक तीन बहनों में इकलौता भाई बताया जा रहा है। वहीं मृतक युवक की शादी 30 अप्रेल को होनी थी तथा बड़ी बहन की शादी दो दिन बाद 6 अप्रेल को होने वाली थी। घर में जहां शादी से पूर्व मांगलिक कार्य किए जा रहे थे।लेकिन घटना के बाद घर में खुशियों के बीच मातम छा गया।और मांगलिक गीतों की जगह रोने की आवाजें आने लगी। जिससे गांव में सैंकड़ों लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने बताया कि मृतक युवक घर से शादी की खरीदारी करने के लिए बोलकर निकला था। मृतक एमए फाइनल का स्टूडेंट बताया जा रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या: सरकारी अध्यापक और अध्यापिका गिरफ्तार, मिला था कंकाल