
महिला दिवस पर 33 हजार 416 ने किया सफर, 27 लाख रुपए की नि:शुल्क यात्रा की महिलाओं ने
टोंक. महिला दिवस पर 8 मार्च को राजस्थान रोडवेज टोंक आगार की बसों में 33 हजार 416 महिलाओं ने नि:शुल्क सफर किया है। इन महिलाओं ने 7 मार्च रात 12 बजे से लेकर 8 मार्च रात 12 बजे तक 27 लाख 311 हजार 305 रुपए का नि:शुल्क सफर किया है। हालांकि ये औसत दिनों से तीन गुना अधिक है।
अन्य दिनों में रोडवेज का यात्री भार 8 से 10 लाख रुपए ही होता है, लेकिन राज्य सरकार की ओर से महिला दिवस पर 8 मार्च को महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा कराने पर बसें ओवरलोड गुजरी। निगम के पास मौजूदा बसों में 7 मार्चर ात 12 बजे से ही महिलाओं ने सफर शुरू किया जो 8 मार्च देर रात तक जारी रहा।
दूधिया रोशनी से जगमगाया मुख्य बाजार, सभापति ने बटन दबाकर शुरुआत की
टोंक. शहर के मुख्य बाजार में लम्बे समय से बंदी पड़ी रोड लाइट फिर से शुरू की गईहै। इन रोड पोल पर पर नए सिरे लाइटें लगाई गई है। इसकी शुरुआत सभापति अली अहमद ने बटन दबाकर की है।
सभापति अली अहमद ने बताया कि टोंक शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए घण्टाघर से बड़ा कुआं तक सडक़ के बीच 6 9 लाइट के पोल लगाए गए हैं। प्रत्येक पोल पर 2 लाइटे लगाकर कुल 138 एलइडी लगाई गई है। इस दौरान कांग्रेस अभाव अभियोग के प्रदेश सहसंयोजक सऊद सईदी, नगर परिषद आयुक्त राजू लाल मीणा, उप सभापति बजरंग लाल, हंसराज चौधरी, पार्षदशब्बीर, सुनील बंसल, जर्रार खान, भागचंद गुर्जर आदि मौजूद थे।
Published on:
12 Mar 2020 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
