18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

34 किलो डोडा चूरा बरामद कर कार चालक को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय राजमार्ग जयपुर-कोटा पर दौलता मोड़ पर देवली थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर एक कार से ३४ किलो डोडा चूरा बरामद किया है।

2 min read
Google source verification
34 किलो डोडा चूरा बरामद कर कार चालक को किया गिरफ्तार

34 किलो डोडा चूरा बरामद कर कार चालक को किया गिरफ्तार

देवली. राष्ट्रीय राजमार्ग जयपुर-कोटा पर दौलता मोड़ पर देवली थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर एक कार से ३४ किलो डोडा चूरा बरामद किया है। वहीं पुलिस ने डोरा चूरा का परिवहन कर रहे आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि मामले में पुलिस ने झालावाड़ के हकताशा निवासी हरिशंकर माली को गिरफ्तार किया है। हरिशंकर झालावाड़ से 34 किलो डोडा चूरा भरकर जयपुर की ओर जा रहा था।

इस दौरान आरोपी ने दौलता मोड़ पर पुलिस की नाकाबंदी देखकर कार घुमाकर ले जाने का प्रयास किया। इसे देखकर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने कार चालक को रोका तथा कार में रखे प्लास्टिक के कट्टों के बारें में पूछा तो चालक ने कट्टों में डोडा चूरा होना बताया। इस पर चालक हरिशंकर को गिरफ्तार कर उसके पास से ३४ किलो डोडा चूरा बरामद किया गया।

लिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच घाड़ थाना प्रभारी को सौंपी है। कार्रवाई दल में एएसआई सतीश शर्मा, हैडकांस्टेबल किशनलाल, गिरिराज सिंह, पुलिसकर्मी चेतन शर्मा, युसूफ सहित शामिल थे। गौरतलब है कि पिछले दिनों थाना पुलिस ने अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी थी। पुलिस ने कार्रवाई कर ३३० कर्टन अंग्रेजी शराब से भरे कंटेनर को पकड़ा था। ऐसे में थाना पुलिस की मादक पदार्थो पकडऩे की सप्ताह की दूसरी बड़ी कार्रवाई है।

दो बंदूक सहित एक गिरफ्तार
देवली. पुलिस ने जयपुर रोड पर शुक्रवार शाम दो बन्दूकों के साथ मौजूद युवक को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने महेन्द्र मीणा को गिरफ्तार किया। पुलिस प्रताप नारायणी कॉलोनी के पीछे पहुंची। यहां महेन्द्र मीणा दो टोपीदार बन्दूक के साथ मिला, जिसे हैडकांस्टेबल लक्ष्मण सिंह ने दबोच लिया तथा बन्दूक जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ पुलिस ने आम्र्स एक्ट में प्रकरण पंजीकृत किया है।

चार गिरफ्तार
उनियारा. पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे चार जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राधाकिशन मीणा ने बताया कि बजरी परिवहन मामले में ट्रैक्टर चालक धनकेश मीणा, राजेन्द्र मीणा तथा आत्माराम मीना निवासी फतेहगंज को गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। इसी प्रकार धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे मोहम्मद रफीक निवासी अलीगढ़ को गिरफ्तार किया।