गैर इरादतन हत्या के आरोप में 5 गिरफ्तार
बाइक सवार के तोड़े थे पैर
टोंक. कोतवाली थाना पुलिस ने गत दिनों गैर इरादतन हत्या के मामले में 5 जनों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी जितेन्द्रसिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ताल कटोरा निवासी अरबाज पुत्र मोहम्मद फारुख, वसीम पुत्र आलमगीर, फिरोज पुत्र कालू, सिविल लाइन निवासी शादाब पुत्र शहाबुद्दीन, बड़ा कमेला सआदत गंज निवासी दिलशाद पुत्र हमीद मियां है। उन्होंने गत 14 मई को बाड़ा जेरे किला की ओर से डिपो की ओर रहे बिलाल कॉलोनी निवासी फहीम पुत्र अल्लादिया पर राजपूत छात्रावास के सामने लकडिय़ों व सरियों से हमला कर दिया था।
आरोपी नकाशपोश थे तथा उन्होंने पीडि़त फहीम के पैर तोड़ दिए थे। वहां से गुजरने वाले लोगों की सूचना पर घायल को सआदत अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस ने सआदत अस्पताल में घायल की ओर से दिए बयान और रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया था।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक राजर्षिराज वर्मा के निर्देश पर टीम का गठन किया और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात के समय काम में ली गई तीन मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी फिरोज, वसीम व दिलशाद के खिलाफ पहले भी झगड़े के मामले दर्ज हैं। मामले में अभी एक आरोपी की और तलाश जारी है।