20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

5 घंटे कार्रवाई: 58 टीम ने 108 स्थानों पर दी दबिश

टोंक. अवैध हथकढ़ शराब की धरपकड़ के लिए गुरुवार को जिले में एक विशेष अभियान चलाया गया। इसमें जिले के सभी थानों की ओर से एक साथ कार्रवाई करते हुए अवैध हथकढ़ शराब निर्माण के संदिग्ध स्थानों को चैक किया गया।

Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

May 25, 2023

5 घंटे कार्रवाई: 58 टीम ने 108 स्थानों पर दी दबिश
टोंक. अवैध हथकढ़ शराब की धरपकड़ के लिए गुरुवार को जिले में एक विशेष अभियान चलाया गया। इसमें जिले के सभी थानों की ओर से एक साथ कार्रवाई करते हुए अवैध हथकढ़ शराब निर्माण के संदिग्ध स्थानों को चैक किया गया।

कार्रवाई लगातार 05 घंटे तक जारी रही, जिसमें 225 जवानों की 58 टीमें गठित कर 108 स्थानों पर दबिश दी गई। अभियान के तहत 14 प्रकरण दर्ज कर 12 जनों को गिरफ्तार किया गया। वहीं 38 लीटर अवैध हथकढ़ शराब जब्त की गई। अभियान के दौरान 3410 लीटर अवैध हथकढ़ वाश नष्ट की गई एवं 53 अवैध हथकढ़ शराब बनाने की भट्टियां नष्ट की गई।

बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़