सेदरी-कोटड़ी गांव में पड़ाव डाल देंगे 5 हजार कार्यकर्ता
भव्यता से करेंगे राहुल की अगवानी
कैम्प में होगी सभी व्यवस्था
सुबह सवा 6 बजे जिले में प्रवेश कर जाएंगे राहुल
मेगा हाईवे से हटा रहे अतिक्रमण, ताकि भारत जोड़ो यात्रा में नहीं हो बाधा
स्कूल को सजा रहे हैं दुल्हन की तरह
यात्रा की तैयारियों को युद्ध स्तर पर दिया जा रहा है अंतिम रूप
टोंक. जिले के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में सोमवार सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा प्रवेश कर जाएगी। यह तीन किलोमीटर का सफर तय कर सवाईमाधोपुर जिले में प्रवेश कर जाएगी।
भारत जोड़ो यात्रा का भव्यता से स्वागत के लिए टोंक जिले के 5 हजार कार्यकर्ता एक दिन पहले यानी रविवार शाम को ही सेदरी गुजरान और कोटड़ी गांव पहुंच जाएंगे। जहां वे रात को कैम्प करेंगे। उनके लिए भोजन समेत सोने की व्यवस्था कर ली गई। सोमवार सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर जैसे ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जिले में प्रवेश करेगी तब कांग्रेस कार्यकर्ता समेत हजारों की संख्या में लोग उनका स्वागत करेंगे।
सेदरी गुजरान व कोटड़ी गांव से होते हुए यात्रा सवाईमाधोपुर जिले में सुबह करीब 7 बजे प्रवेश कर जाएगी। जहां यात्रा करीब साढ़े 8 बजे तक होगी। इसके बाद सुबह का नाश्ता होगा। इसके बाद यात्रा दोपहर में फिर शुरू होगी। इधर, राहुल गांधी की भारत जोड़ा यात्रा की तैयारियां इन दिनों युद्ध स्तर पर चल रही है। सेदरी गुजरान गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेल मैदान परिसर पर सम्भावित जलपान व स्वागत स्थल पर प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण
शनिवार को जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल व अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना सहित क्षेत्रीय विधायक हरीशचन्द्र मीणा ने यात्रा के रूट तथा सम्भावित जलपान व स्वागत स्थल की तैयारियों का जायजा लिया।
कोटा लालसोट दौसा मेगा हाइवे में हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने दुकानदारों को निर्देश दिए। साथ ही दुकानदारों से समझाइश कर आगामी दो दिनों तक अपनी दुकानें भी बंद करवाई है। कोटड़ी चौराहा तक शनिवार से सोमवार तक सभी दुकानें बंद रहेगी।
सड़क और सरकारी कार्यालय को चमका रहे हैं
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पहले लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर रिडकोर ने सड़क मरम्मत का कार्य तेज कर दिया। लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर कई जगह गड्ढों में तब्दील सड़क की मरम्मत कर दुरुस्त किया जा रहा है। हाईवे स्थित स्कूल सरकारी कार्यालयों पर रंग रोगन का कार्य प्रगति पर है।
उधर कोटड़ी व सेदरी गुजरान गांव में लालसोट कोटा हाईवे के दोनों तरफ ग्रामीणों के अस्थाई अतिक्रमण कर डाले गए कूड़े कचरे को हटाया जा रहा है। यात्रा के दौरान हाईवे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए दोनों तरफ बिलायती बबूल आदि काटे जा रहे हैं।
इस दौरान उनियारा पुलिस उपाधीक्षक शकील अहमद खान, तहसीलदार सुनिता चौधरी, सोप नायब तहसीलदार नरोतम मीना, सोप थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह राजावत लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।
अलग-अलग ब्लॉक बनाए हैं
कांगे्रस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के समय महिला, पुरुष व बच्चों समेत दिव्यांगों के लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाए हैं। जहां राहुल चाहेंगे तो उनसे अलग-अलग मिल सकते हैं।
साथ ही जिलेभर के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि वे राहुल गांधी की यात्रा को भव्य बनाएं और यात्रा में शामिल हों। जिला प्रभारी महेन्द्रसिंह खेड़ी ने बताया कि प्रति ब्लॉक में दो हजार की संख्या रहेगी।
मौका मिला तो रखेंगे किसानों की बात
देवली-उनियारा विधायक हरीश मीणा ने बताया कि अभी कोई कार्यक्रम तय नहीं है कि राहुल गांधी किस से मिलेंगे और कितनी देर रुकेंगे। उन्होंने कहा कि उनसे बात करने का मौका मिला तो मांग रखी जाएगी कि प्रदेश में सर्दी चरम पर है और किसान रबी की बुवाई में सिंचाई कर रहा है।
ऐसे में सर्दी के दो महीनों में किसानों को सिंचाई के लिए बिजली रात के बजाए दिन में उपलब्ध कराई जाए, ताकि उन्हें परेशान नहीं होना पड़े। इस दौरान जिला प्रभारी महेन्द्र सिंह खेड़ी, हंसराज गाता, उपाध्यक्ष शिवजीराम मीणा आदि मौजूद थे।