6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उफनते नाले में बही 8 वर्षीय बालिका, एसडीआरएफ की टीम ने निकाला शव

गांव संग्रामपुरा में उफनते बरसाती नाले में बही आठ वर्षीय लापता बालिका को एसडीआरएफ की टीम ने ढूंढ निकाला।

2 min read
Google source verification
girls death

बालिका को तलाशते एसडीआरएफ टीम के जवान।

गांव संग्रामपुरा में उफनते बरसाती नाले में बही आठ वर्षीय लापता बालिका को एसडीआरएफ की टीम ने एसडीएम सुरेश कुमार हरसोलिया और पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा के निर्देशन में शुक्रवार की शाम पांच बजे ढूंढ निकाला। दत्तवास थानाधिकारी हेमंत जनागल ने बताया कि शुक्रवार की सुबह गांव संग्रामपुरा में आट की ढाणी में आठ वर्षीय बच्ची की पानी में लापता होने की सूचना मिली। सूचना पर जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ टीम को गांव संग्रामपुरा बुलवाया गया।

ननिहाल में नाना के पास रहती थी

टीम के जवान लाइफ जैकेट पहनकर नाव में बैठकर विभिन्न संसाधनों के साथ उफनते बरसाती नाले में बालिका की तलाश में जुट गए। थानाधिकारी ने बताया कि सरिता रैगर (8) पुत्री लक्ष्मण रैगर निवासी गोल गोठड़ा बौंली अपने ननिहाल में नाना के पास रहती हैं। गुरुवार को वह बकरियां चराने जंगल में गई थी। शाम को बकरियां वापस घर पहुंच गई लेकिन सरिता घर नहीं लौटी।

बालिका की चप्पल दिखाई दी

ननिहाल वाले ग्रामीणों के साथ उसे ढूंढने लग गए लेकिन वह कहीं नहीं मिली। शुक्रवार की सुबह नाले के किनारे पर बालिका की चप्पल दिखाई दी। जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलवाया और टीम ने बालिका के सर्च ऑपरेशन में करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद उसे ढूंढ निकाला। सरपंच देवालाल गुर्जर उसके परिजनों को ढांढस बंधवाते रहे।

बारिश से ढहा कच्चा मकान, महिला घायल

राजमहल. क्षेत्र के संथली गांव स्थित चारभुजा मंदिर के निकट तीन दिन से लगातार जारी बारिश के कारण आई सीलन से एक कच्चा मकान धराशाही हो गया। इससे बिजली के तार दब गए। ग्रामीणों की ओर से समय रहते विद्युत आपूर्ति बंद करवाने से गांव में हादसा होने से टल गया। लोगों ने बताया कि शुक्रवार को बारिश के चलते आई सीलन के कारण गांव के चौथमल पुत्र गोकुल गोस्वामी का कच्चा मकान टूट गया उसकी पत्नी संतोष देवी घायल हो गई।