
एक निरीक्षक के भरोसे 90 हजार श्रमिक, योजनाओं के 27 हजार आवेदन अटके
टोंक. यहां श्रम विभाग में एक श्रम निरीक्षक के भरोसे जिले के 90 हजार श्रमिक हैं। काम का बोझ इतना अधिक है कि विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं के आवदनों की पेंडेंसी बढ़ती जा रही है। विभाग की मानें तो श्रम विभाग की ओर से 13 सरकारी योजनाएं संचालित हैं। इनमें 27 हजार से ज्यादा आवेदन अटके पड़े हैं।
उनका निस्तारण नहीं हो रहा है। कार्यालय में श्रम निरीक्षक के तीन पद स्वीकृत है, लेकिन एक महिला निरीक्षक नियुक्त है। योजनाओं का कार्यभार इतना है कि एक निरीक्षक के भरोसे उनका निस्तारण नहीं हो रहा है। नए श्रमिकों के पंजीयन सहित निरीक्षण एवं फील्ड में सर्वे आदि कार्यों को एक ही महिला श्रम निरीक्षक को देखना पड़ रहा है।
स्थायी श्रम आयुक्त भी नियुक्ति नहीं
इतना ही नहीं टोंक श्रम विभाग को कई सालों से सहायक श्रम आयुक्त की भी स्थायी रूप नहीं मिल पा रहा है। वर्तमान में एक सहायक श्रम आयुक्त को लगा रखा है, लेकिन उनके पास भी दो जगह टोंक व जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार है। इसी प्रकार कनिष्ठ लिपिक एवं सूचना सहायक का पद भी खाली पड़ा हुआ है।
1 लाख 41 हजार आवेदन मिले:
सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय टोंक में विभिन्न योजनाओं के 1 लाख 41 हजार 174 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। इनमें से श्रम निरीक्षक सहित अन्य पदों के रिक्त होने से वर्तमान में 27 हजार 267 आवेदन पत्र लंबित चल रहे हैं। विभागीय सूत्रों के मुताबिक अब तक प्राप्त 1 लाख 41 हजार 174 विभिन्न योजनाओं के आवेदनों में से 48 हजार 411 आवेदन ही स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 60 हजार 401 रिजेक्ट हो गए।
&श्रमिक डायरी बंद हो गई है। पिछले दो साल से बच्चों की छात्रवृति नहीं मिल रही है। इसलिए अपील का फार्म लगाकर डायरी चालू करवाने के लिए अधिकारी को फार्म दिया है।
-छोटी देवी, छावनी टोंक
&श्रमिक डायरी बंद होने का मोबाइल पर मैसेज मिला था, डायरी चालू करवाने के लिए पहले दो बार आ चुके, लेकिन अधिकारी नहीं से होने पर वापस लौटना पड़ा। कर्मचारियों मिले हैं जिनको डायरी चालू करवाने का फार्म दिया है।
-सुनिता देवी, निवाई
&श्रमिक डायरी को अपडेट करवाने के लिए गत दिनों तीन चार बार आ चुका, लेकिन अधिकारी नहीं मिले। अधिकारी आने की सूचना पर आए है और डायरी अपडेट करवाई है।
-रामप्रसाद, गुन्सी
&बच्चों की छात्रवृति के आवेदन को निरस्त करने की मोबाइल पर सूचला मिली थी। इसकी जानकारी के के लिए पहले भी आए थे, लेकिन काम नहीं होने से अब दोबारा आए हैं।
-सुल्तान ङ्क्षसह, बिचपुडी
ये है पेंडिग...
योजना का नाम आवेदन लंबित
प्रतियोगाी परीक्षा प्रोत्साहन योजना 20 7
औजार/टूलकिट सहायता योजना 3196 115
जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना 66 8
शिक्षा एवं कौशल योजना 115345 22274
श्रमिक सुलभ आवास योजना 103 7
ऋण पर ब्याज पुर्नभरण योजना 2 2
प्रसूति सहायता योजना 7142 1023
शुभ शक्ति योजना 13085 3494
दुर्घटना सहायता योजना 2198 337
&हाल ही में मैंने कार्यभार ग्रहण किया है। श्रमिकों की जो भी समस्याएं है। उनका प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जा रहा है। श्रम निरीक्षकों के पद रिक्त की पूर्ति के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
-सुनिल सोलंकी, सहायक श्रम आयुक्त टोंक।
Published on:
09 Feb 2023 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
