26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहिंसा का संदेश देगा, अहिंसा द्वार, 48 लाख की लागत से पालिका करा रही है निर्माण

छतरी निर्माण तथा मध्य अहिंसा का प्रतीक स्थापित होगा। द्वार का कार्य अंतिम चरण में है।  

2 min read
Google source verification
a-non-violence-non-violence-tax-of-rs-48-lakh

अहिंसा का संदेश देगा, अहिंसा द्वार, 48 लाख की लागत से पालिका करा रही है निर्माण

टोडारायसिंह. ऐतिहासिक नगरी टोडारायसिंह में रतवाई तिराहे पर निर्माणाधीन अहिंसा द्वार लोगों को अहिंसा के लिए प्रेरित करेगा। नगरपालिकाध्यक्ष संतकुमार जैन ने बताया कि जगत गुरु शंकराचार्य निरंजनदेव तीर्थ की जन्म स्थली तथा अद्र्धकाशी से विख्यात टोडारायसिंह कस्बा देश के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहा है।

इसके चलते नगरपालिका द्वारा लोगों को अहिंसा के लिए प्रेरित करने को लेकर रतवाई तिराहे पर अहिंसा द्वार का निर्माण किया जा रहा है। इधर, दूदू-छाण वाया टोडा-मालपुरा स्टेट हाइवे 37 ए पर आवागमन बढ़ा है।

इसी परिप्रेक्ष में अहिंसा प्रेरणा को लेकर रतवाई तिराहे पर 48 लाख रुपए की लागत से अहिंसा द्वार का निर्माण किया जा रहा है। द्वार को आरसीसी से मजबूती देते हुए सौंदर्यकृत करने के लिए धौलपुर के बंशीपहाड़पुर के भूरे रंग का पत्थर का प्रयुक्त किया जाएगा। दोनों ओर छतरी निर्माण तथा मध्य अहिंसा का प्रतीक स्थापित होगा। द्वार का कार्य अंतिम चरण में है।

आश्रितों को आर्थिक सहायता
टोंक. जिला कलक्टर आर. सी. ढेनवाल ने विभिन्न दुर्घटनाओं में तीन मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख 50हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

कलक्टर ने बताया कि दुर्घटना में मृतक कानी देवी पत्नी रामस्वरूप कुम्हार निवासी दाबडदूम्बा तहसील टोडारायसिंह, मृतक दिलराज पुत्र रामफूल यादव निवासी बारेडा पोस्ट जामडोली तहसील निवाई एवं मृतका हमीदन पत्नी अब्दुल गनी निवासी दीनदयाल कॉलोनी निवाई के आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50-50 हजार रुपए आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

छात्रावास में हॉल बनाने का लिया निर्णय
मालपुरा.गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद् ब्लॉक मालपुरा की बैठक अजमेर रोड स्थित गुर्जर छात्रावास में हुई।

ब्लॉक अध्यक्ष रामअवतार भड़ाना ने बताया कि बैठक में वार्षिक कार्ययोजना को लेकर सदस्यों में कार्यों की समीक्षा की जाकर परिषद् की ओर से गुर्जर छात्रावास में एक बड़ा हॉल निर्माण करने का प्रस्ताव लिया गया।

बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर नानूलाल गुर्जर व राजाराम गुंजा को प्रभारी बनाया गया। बैठक में सुरजकरण गुर्जर, नानूलाल गुर्जर, बद्रीलाल बनेडिया, राजाराम गुंजा, धर्मराज गुर्जर, रामकल्याण गुर्जर, राधेश्याम धाबाई, हंसराज गुर्जर सहित कई सदस्य मौजूद थे।