5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गिरफ्तार किए गए लुटेरों से बरामद की एक तोला सोने की नथ

Robbery case: गिरफ्तार किए गए आरोपी से दो दिन के रिमाण्ड अवधि में महिला से लूटी गई सोने की नथ बरामद की है।  

2 min read
Google source verification
गिरफ्तार किए गए लुटेरों से बरामद की एक तोला सोने की नथ

गिरफ्तार किए गए लुटेरों से बरामद की एक तोला सोने की नथ

दूनी.थाना क्षेत्र में गत दिनों हुई लूट मामले में प्रोडक्शन वारंट के जरिए जेल से गिरफ्तार किए गए आरोपी से दो दिन के रिमाण्ड अवधि में बुधवार को महिला से लूटी गई सोने की नथ बरामद की है। दोनों आरोपी को गुरुवार को दूनी न्यायालय में पेश किया जाएगा। थानाप्रभारी बाबूलाल टेपण ने बताया कि आरोपी सीतारामपुरा कॉलोनी थाना देवली निवासी राजेश उर्फ राजू मीणा व नाकाहाली रूपारेल थाना देवली निवासी मस्तराम मीणा है।

read more: गैंगरेप में पूर्व सरपंच सहित दो आरोपियों को 20 वर्ष का कारावास

उन्होंने बताया कि आरोपी रूपारेल निवासी मस्तराम के घर से एक तोला सोने की नथ बरामद की गई। हैडकांस्टेबल रामरतन जाट ने बताया कि दोनों आरोपी के खिलाफ दर्ज पांच मामलों में से अभी दो मामलों में सामान की बरामदगी हुई है। दोनों आरोपी के खिलाफ टोंक सहित बूंदी, अजमेर व भीलवाड़ा जिले में करीब 18 लूट के मामले दर्ज है।

गौरतलब है कि गत दिनों बंथली बायपास पर महिला से नथ लूटने व इससे पहले धांधोली चौराहे पर युवक से मारपीट कर मोबाइल लूट की घटना के बाद पुलिस ने पुलिस टीम गठित कर देवली अस्पताल से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

read more: 50 हजार की सुपारी देकर अपने रिश्तेदार पर करवाया प्राणघातक हमला, मास्टर माइंड गिरफ्तार, कोटा पुलिस ने खोले राज


हत्या के आरोपी पुलिस पकड़ से दूर
नगरफोर्ट. फूलेता निवासी नन्ना शाह पुत्र मरहूम ईदू शाह ने गत 7 सितंबर को पुलिस थाना बनेठा में ककोड़ निवासी आशिक अली पुत्र मसकुद शाह के खिलाफ मारपीट कर हत्या की रिपार्ट दर्ज कराई थी, लेकिन मामले को दो माह से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी हत्यारोपी पुलिस पकड़ से दूर हैं।


पीडि़त ने बताया कि उसकी बेटी नसीम बानो का विवाह आशिक शाह के साथ हुआ था। शादी के बाद से पति आशिक व ससुर मकसूद शाह, देवर व सास दहेज की मांग को लेकर आए दिन नसीम बानो के साथ मारपीट करते और जान से मारने की धमकी देते थे। इससे परेशान होकर नसीम बानो अपने पिता के पास आ गई।

read more: ढाई करोड़ रुपए का किया गलत भुगतान, सहायक अभियंता निलंबित

समाज की समझाइश के बाद उन्होंने नसीम बानो को वापस ससुराल भेज दिया। गत 6 सितम्बर को नसीम बानो ने ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए फोन किया। इसके बाद पति आशिक व ससुर, सास, देवर ने मिलकर नसीम के साथ और मारपीट कर उसकी हत्या कर दी।

पीडि़त ने आरोप लगाया कि हत्या के बाद लाश को कुएं में फेंक दिया। इसकी रिपोर्ट पीडि़त ने बनेठा थाने में दर्ज कराई लेकिन दो माह बाद भी आरोपी पुलिस पकड़ से दूर है। पीडि़त ने पुलिस से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।