19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुकान आवंटन मामले में एसीबी ने शुरु की जांच

टोंक . मालपुरा स्थित कृषि उपज मंडी में आवंटित की गई दुकानों के मामले में शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टोंक की टीम ने जांच शुरू कर दी। टीम ने मालपुरा मंडी के दस्तावेज का अवलोकन किया तथा मंडी प्रशासन की ओर से वर्ष 2012, 2014 व 2015 में दुकानों के किए गए आवंटन के रिकॉर्ड की जांच की।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pawan Kumar Sharma

Feb 17, 2017

tonk

टोंक . मालपुरा स्थित कृषि उपज मंडी में आवंटित की गई दुकानों के मामले में शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टोंक की टीम ने जांच शुरू कर दी।

टोंक . मालपुरा स्थित कृषि उपज मंडी में आवंटित की गई दुकानों के मामले में शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टोंक की टीम ने जांच शुरू कर दी। टीम ने मालपुरा मंडी के दस्तावेज का अवलोकन किया तथा मंडी प्रशासन की ओर से वर्ष 2012, 2014 व 2015 में दुकानों के किए गए आवंटन के रिकॉर्ड की जांच की।

गौरतलब है कि दुकानों के आवंटन को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसमें बताया था कि कृषि उपज मंडी मालपुरा के अधिकारियों ने व्यापारियों से मिलीभगत कर अयोग्य व्यक्तियों को कम दरों पर दुकानें आवंटित कर दी।

इससे राजस्व को नुकसान पहुंचा है। शिकायत की पुष्टि के लिए शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टोंक के प्रभारी अधिकारी रामदयाल सिंह के नेतृत्व में टीम ने मालपुरा मंडी रिकॉर्ड जब्त किया जांच शुरू की है।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग