19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवली में पकड़े सैक्स रैकेट के आरोपियों को भेजा जेल, गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी पुलिस

देवली में पकड़े सैक्स रैकेट के आरोपियों को भेजा जेल, गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी  

2 min read
Google source verification
देवली में पकड़े सैक्स रैकेट के आरोपियों को भेजा जेल, गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी

देवली में पकड़े सैक्स रैकेट के आरोपियों को भेजा जेल, गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी

देवली. शहर में बालिका स्कूल के सामने एवं पीर बाबा के समीप सीआईएसएफ लिंक रोड पर एक भवन में निजी गेस्ट हाउस के अंदर बेखौफ चलते सैक्स रैकेट को पुलिस ने पकडऩे के बाद गिरफ्तार दो महिलाओं एवं 4 युवकों को सोमवार दोपहर को न्यायालय में पेश किया गया, जिनकों न्यायालय आदेश पर जेल भेजा गया है। पुलिस गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी रिकॉर्डिंग से अन्य लोगों की संलिप्तता को खंगाल रही है।

साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि यहां कब से देह व्यापार का कारोबार चल रहा है। इसमें गेस्ट हाउस मालिक एवं संचालक के मध्य कोई गठजोड़ तो नहीं है। शहर में जारी लॉक डाउन के बीच रविवार दोपहर में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बोगस ग्राहक बनाकर एक भवन में संचालित निजी गेस्ट हाउस से सेक्स रैकेट में दो युवतियों समेत छह जनों को पकड़ा था।

इस दौरान सभी आपत्तिजनक हालत में मिले थे, लेकिन संचालक पुलिस को देखकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा। सैक्स रैकेट में गिरफ्तार सभी आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश कर दिया है, जिन्हें न्यायालय ने जेल भेज दिया है। पुलिस ने गेस्ट हाउस से जब्त उपकरणों एवं सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से यहां चलने वाली गतिविधियों को देखकर इस रैकेट में शामिल लोगों की तलाश करेगी।

प्रशिक्षु आरपीएस एवं थाना प्रभारी हंसराज ने बताया कि रविवार को एक भवन में संचालित गेस्ट हाउस से युवक,युवतियों को सेक्स रैकेट के मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में नसीराबाद थाना अंतर्गत ढाल ग्राम निवासी अर्जुन राम मेघवंशी, सुनील कुमार डाकोत, देवली थाना क्षेत्र के बीजवाड़ निवासी आशाराम गुर्जर, देवली शहर का संतोष घोसी को गिरफ्तार किया था। वहीं इस मामले में एक 35 वर्षीय महिला एवं 20 वर्षीय युवती शामिल थी, जिन्हें सोमवार को न्यायालय में पेश करने पर सभी आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में टोंक भेज दिया है।