
मामूली कहासुनी के बाद मकान पर पथराव कर भागे आरोपी, बाल-बाल बचे महिला, पुरुष व बच्चे
दूनी. कस्बे में मामूली कहासुनी के बाद एकत्रित होकर एक दर्जन से अधिक लोगों ने एक राय होकर चुंगीनाका स्थित एक मकान पर पथराव शुरू कर दिया। घर पर पथराव देख जागे महिला, पुरुष व बच्चों ने दीवारों से चिपक शोर मचा मोहल्लेवासियों को जगा पुलिस को सूचना दी। मोहल्ले में जाग होने पर आरोपी वहां से भाग गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपी की तलाश की, लेकिन वह फरार हो गए। उल्लेखनीय है कि शाम को दूनी निवासी विष्णु व कालाकाकरा ढाणी निवासी मोरपाल के बीच बस स्टैण्ड पर मामूली कहासुनी हुई, इसके बाद लोगों ने समझाइश कर उन्हें घर भेज दिया।
इसी दौरान देर रात लोकेश, विनोद सहित करीब एक दर्जन लोग विष्णु के मकान पर आ गए और पथराव शुरू कर दिया। अचानक नींद से जागे महिला, पुरुष व बच्चे घर में पत्थरों की बरसात देख घबरा गए, साथ ही आरोपी मुख्य दरवाजों को भी लकडिय़ों से पीट रहे थे।
परिजनों के शोर मचाने पर मोहल्ले में जाग होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं मकान व सडक़ पर पत्थरों का ढेर लग गया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपी की तलाश की मगर वह फरार हो गए। पीडि़त लक्ष्मण व रतन ने आरोपी पर कार्रवाई के लिए लिखित रिपोर्ट दी है।
प्रेम प्रसंग पर अस्पताल में हंगामा,प्रेमी के साथ गई प्रेमिका
टोंक. पीपलू क्षेत्र के प्रेमी-प्रेमिका के परिजनों ने बुधवार रात जनाना अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बयान के बाद प्रेमिका को प्रेमी के साथ भेज दिया। मामले के अनुसार पीपलू क्षेत्र के युवक व युवति में प्रेम प्रसंग लम्बे समय से चल रहा था।
युवति के परिजनों को इस पर एतराज हुआ तो उन्होंन गत दिनों पीपलू थाने में इसकी शिकायत दी। इस पर पुलिस ने युवक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बालिग होने पर जमानती मुचलके पर रिहा कर दिया। दूसरी तरफ युवती ने परिजनों के सामने हंगामा किया तो वे उसे जनाना अस्पताल स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर के सुपुर्द कर दिया। इस दौरान उक्त युवक भी पहुंच गया।
ऐसे में परिजनों ने हंगामा कर दिया। अस्पताल में बिगड़े माहौल के बाद पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। कोतवाली थाना पुलिस ने सखी वन स्टॉप सेंटर के पदाधिकारियों और युवति से बात की। इसमें युवति ने परिजनों के स्थान पर युवक के साथ जाने की मंशा रखी। दोनों के बालिग होने की पुष्टि कर पुलिस ने भेज दिया। जब युवति के परिजनों ने हंगामा किया तो पुलिस ने समझाकर शांत कर दिया।
Published on:
29 Nov 2019 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
